ग्राम दादर खुर्द से कचरे को हटाने का काम आज निगम और एसईसीएल अमला ने प्रारंभ किया
कोरबा। कोरबा क्षेत्र के मानिकपुर प्रबंधन द्वारा ग्राम दादर खुर्द जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे कचरा डाला जा रहा था। कचरे को हटाने का काम आज निगम और एसईसीएल अमला ने प्रारंभ कर दिया l आज सुबह नगर निगम अधिकारी संजय तिवारी एसईसीएल सिविलप्रभारी श्याम बहादुर नेवार के साथ ग्राम दादरखुर्द विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने अपने सामने कूड़ा उठाने का काम शुरू करवाया l स्थानिया लोगन ने बताया कि मानिकपुर से दादर खुर्द की ओर जाने वाला यह मुख्य रास्ता है। रास्ते के दोनों ओर प्रबंधन द्वारा अपने कॉलोनी से निकलने वाले कचरों के साथ-साथ मृत जानवर को भी फेंका जा रहा था। प्लास्टिक एवं अन्य तरह के जितने भी कचरे कालोनी में निस्तारित होते हैं, एसईसीएल का सफाई अमला उसे एकत्र कर यहां फेंक जाता था।बताया गया कि उक्त मार्ग के किनारे कचरा संग्रहण केन्द्र भी बनाया गया है जिसमें ताला लटक रहा है। यहां की गतिविधियां शून्य होने के कारण इसके निर्माण व उपयोगिता पर भी सवाल उठे हैं। यदि यह कचरा संग्रहण केन्द्र सुचारू रूप से संचालित होता तो संभवत: सड़क के किनारों पर गंदगी का ढेर नजर नहीं आता और आने-जाने वाले लोगों को कठिनाईयों के दौर से गुजरना नहीं पड़ता। बरसात के मौसम में यह कचरे पानी के साथ बहकर सडक़ पर आ जाते हैं और इन्हीं गंदगियों के बीच से गुजरना लोगों की मजबूरी बन जाती है।महामारी के इस दौर में एसईसीएल की इस लैपरवाही से क्षेत्र के लोगों को गंभीर बिमारी और बड़ी परेशानी (मुसीबत) का सामना करना पड़ सकता हैl बरहाल कूड़ा उठाने का काम शुरू हो गया हैl अब आगे देखने वाली बात यह होगी कि आगे भी कचरा संग्रह का उपयोग किया जाता है हां नहींl