छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का ऐलान: मंत्री मोहम्मद अकबर बने चेयरमैन, यहां देखें पूरी लिस्ट
बीजेपी के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है। इसमें मंत्री मोहम्मद अकबर को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। हालांकि बहुत पहले से ही उनके नाम पर मंथन चल रहा था। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव घोषणा पत्र कमेटी में 23 सदस्यों की घोषणा की है। इसके अलावा इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी, डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी और प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी की भी घोषणा कर दी गई है।
जारी आदेश के मुताबिक, चुनाव घोषणा पत्र कमेटी में 23 सदस्य, इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी 7, डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी 9 और प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी में 18 सदस्य बनाए गए हैं। इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन मंत्री शिवकुमार डहरिया को बनाया गया है। रामगोपाल अग्रवाल कन्वेयर की भूमिका में रहेंगे। वहीं योजना और रणनीति समिति की कमान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को दी गई है। अभनपुर से वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू को डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।