डी. ए. व्ही. कोरबा में शैक्षणिक वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
कोरबा-आज 03अप्रैल डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल , एस.ई.सी.एल कोरबा में कक्षा तीसरी से नवमीं तथा ग्यारहवीं तक की वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के अवसर पर कक्षा तीसरी से नवमीं तथा ग्यारहवीं तक के 109 “ए-1 ग्रेड” प्राप्त बच्चों को और 02 बच्चों को वर्षपर्यंत शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु स्टार बैज लगाकर तथा प्रमाण पत्र देकर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती एवं विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने कहा- “जिन विद्यार्थियों ने आज सर्वोच्च अंक हासिल किया है,
उन्हें जीवन पथ के कई पड़ाव पार करने हैं। ठीक इसी प्रकार जिन विद्यार्थियों का परीक्षा फल आपेक्षित नहीं रहा है,उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अधिक उत्साह,लगन तथा परिश्रम से आगे बढ़ने की आवश्यकता है।”विद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दीपक पांड्या (महाप्रबंधक,एस.ई.सी.एल कोरबा क्षेत्र) एवं नामित अध्यक्ष श्री एस. के.पी. शिंदे (क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक,एस.ई.सी.एल कोरबा क्षेत्र) ने शुभकामना संदेश प्रेषित किया तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने समस्त अभिभावकों को उनके बच्चों की उल्लेखनीय सफलता पर बधाई देते हुए उनके अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सत्र के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में शैक्षणिक समन्वयकगणों श्रीमती अमिता शर्मा,श्रीमती टी. मैरी नरसिम्हम, श्रीमती के. डी. बाला और श्रीमती शिप्रा तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की अंग्रेज़ी शिक्षिका श्रीमती टी. मैरी नरसिम्हम ने किया।