दपूमरे बिलासपुर के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में मुकेश तिवारी सदस्य अनुमोदित
Kiअंबिकापुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह द्वारा नामित अंबिकापुर निवासी मुकेश तिवारी को दो वर्ष की अवधि के लिए सदस्य के रूप में रेलवे मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया है। रेलवे के उपयोगकर्ताओं के बेहतर प्रतिनिधित्व की दृष्टि से व रेल प्रशासन एवं उपयोगकर्ताओं के मध्य रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं से संबंधित परामर्श के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने, सेवाओं की दक्षता में सुधार के लिए भारतीय रेल की ओर से रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समितियों का गठन किया जाता है। इस संबंध में प्रेषित पत्र में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक कार्यालय की ओर से उपमहाप्रबंधक सामान्य एवं सचिव क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता समिति हिमांशु जैन की ओर से जानकारी दी गई है कि उनका नामांकन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में 01.02.2023 से 31.01.2025 तक दो वर्ष की अवधि के लिए सदस्य के रूप में रेलवे मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुकेश तिवारी रेलवे संघर्ष समिति के साथ क्षेत्र में रेल विस्तार के लिए लंबे समय से कार्य करते आ रहे हैं। हाल में अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन को लेकर की गई पदयात्रा में इनकी भागीदारी अहम रही। इस यात्रा का पूरी रूपरेखा तो उन्होंने तैयार की ही, यात्रा के दौरान क्षेत्र के लोगों से समन्वय बनाकर वृहद हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। इस यात्रा को जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया और उक्त रेल लाइन के समर्थन में आगे आए। अच्छी बात यह रही इस यात्रा में बिना किसी भेदभाव के प्रमुख राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग, सामान्यजन, बुद्धिजीवी भी शामिल हुए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में इनके शामिल होने से क्षेत्र में रेल संबंधी विभिन्न समस्याओं व रेल विस्तार जैसी बातें भी ऊपरी स्तर तक आसानी से पहुंचने की उम्मीद अब बढ़ गई है।