CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

दुर्ग :स्वच्छता पर आधारित एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित  

दुर्ग /जिला पंचायत सभागार में आज जिला सीईओ अश्वनी देवांगन के उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत वाटर एड इंडिया दुर्ग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन दुर्ग ग्रामीण के समन्वय से खुले में शौचमुक्त स्थायित्व, भूरा जल प्रबंधन, शौचालय मरम्मतिकरण, ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन एवं स्वच्छता विषय पर विकासखण्ड धमधा, पाटन और दुर्ग के चयनित 20 ग्राम के 40 सक्रिय महिलाओं व स्व सहायता समूह के सदस्यों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को सीईओ श्री देवांगन द्वारा खुले में शौचमुक्त अभियान को और अधिक सशक्त बनाए जाने हेतु अलग-अलग तरह से प्रयास करने पर विचार करने हेतु कहा गया। कचरा कलेक्शन हेतु अतिरिक्त रिक्शे की भी जरूरत होने पर पंचायत को उपलब्ध करा देने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रे-वाटर के प्रबंधन हेतु सोख्ता गड्ढा निर्माण हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 सोख्ता गड्ढा दिया गया है जिसे आवश्यकता के अनुसार इनका निर्माण करवा सकते हैं और बेहतर प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायत में मुनादी कर प्रत्येक घर के सामने सोख्ता गड्ढा बनाने हेतु प्रेरित किया। सोख्ता गड्ढा बनाने से भूजल में वृद्धि होगी और आगामी समय में पानी का संरक्षण होगा, इस पर सभी विशेष ध्यान देने की कोशिश करें। समूह एकजुट होकर मेहनत करेंगे और ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित कर नियम लागू करवा कर बेहतर परिणाम प्राप्त कर कर सकते हैं। कचरा कलेक्शन मतदान करा सकते हैं। आज के प्रशिक्षण में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला सलाहकार राजेश तंडेकर, वाटर एड दुर्ग से जिला समन्वयक सौरभ कुमार द्वारा भूरा जल एवम काले जल प्रबंधन के विषय में जानकारी प्रदान की वाटर एड के सुरेश कापसे द्वारा शौच मुक्त स्थाइत्व एक प्लास्टिक मुक्त ग्राम के लिए जानकारी प्रदान की आज के प्रशिक्षण में वाटर एड दुर्ग से मनोज बनिक और हेमा देवांगन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के विकासखण्ड दुर्ग समन्वयक रविशंकर खुसरो, डामिन साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button