दुर्गा मन्दिर परसाभाठा में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं महाआरती का आयोजन सम्पन्न
कोरबा/ शनिवार को दुर्गा मंदिर परसभाठा मे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवम भव्य महाआरती का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें समिति के पवन यादव ने बताया की हिंदू मान्यताओं में हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है। किसी भी तरह की बाधा हो,बीमारी हो, प्रेत-बाधा का साया हो या फिर मानसिक परेशानी हो हनुमान चालीसा का नियमित जाप करने से इन सबसे मुक्ति मिल जाती है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से कभी जल्दी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है तो कभी शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए लंबा समय लग जाता है। इसका बड़ा कारण हनुमान चालीसा का पाठ सही ढ़ग से ना करना। शास्त्रों में हनुमान चालीसा के पाठ करने के नियम और पूजा विधि के बारे में विस्तार से बताया गया है अगर इन नियमों का ध्यान से पालन किया जाय तो हनुमान जी जल्दी ही सभी मनोकामना अवश्य ही पूरी कर देते हैं। आगे उन्हें जानकरी दी की श्री राम जी के कृपा एवम हनुमान जी के आशीर्वाद से समिति द्वारा जरूरत मंद बच्चो को जो की परसाभाठा स्कूल के शिक्षा निकेतन मे अध्यनरत बच्चे है पढ़ाई सामग्री समिति के द्वारा उपलब्ध कराया गया सुखलाल सिदार द्वारा दिया गयाl प्रसाद वितरण का कार्यक्रम जगदीश साहू द्वारा किया गयाl
समिति हर शनिवार को आगे भी सामाजिक सहयोग का कार्य हनुमान जी के आशीर्वाद से करती रहेगी और समिति के द्वारा निर्णय लिया गया है की हर शनिवार को जरूरत मंद बच्चे को पढ़ाई की सामग्री का सहयोग किया जायेगा l
समिति के संजय श्रीवास ,भुवनेश्वर दास,मालेश्वर सिंह,विनोद साहू,माला झा,रेखा नायर,रवि जयसवाल, छोटू पटेल,भूषणदास महंत,सवित्री जयसवाल,ऋषभ देवनाथ,जागेश्वरी साहू, रीना देवनाथ,दुलोरिन साहू,रामकुमार साहू,किरण साहू,विजेंद्र चौधरी, श्रीकांत माझी एवम अन्य भक्त गण सम्मिलित हुए।