CHHATTISGARH PARIKRAMA
नगर पंचायत छुरीकला की अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव सम्मिलन 28 फरवरी को
अपर कलेक्टर श्री नाग की अध्यक्षता में सम्मिलन का होगा आयोजन
कोरबा 15 फरवरी 2024/ कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी श्री अजीत वसंत ने अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग को नगर पंचायत छुरीकला की अध्यक्ष श्रीमती नीलम अशोक देवांगन के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए आयोजित सम्मिलन की अध्यक्षता करने हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। श्री दिनेश नाग पीठासीन अधिकारी के रूप में सम्मिलन की अध्यक्षता करते हुए विधिवत् सम्पूर्ण कार्यवाही संपन्न करेंगे। अविश्वास प्रस्ताव सम्मिलन 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे कार्यालय मुख्य नगर पंचायत छुरीकला के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।