CHHATTISGARH PARIKRAMA

नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा में समस्याओ के खिलाफ पार्षदों ने पूर्व विधायक के साथ मिलकर बोला हल्ला

बाकी मोगरा (निशांत झा)ll पूर्व विधायक पुरषोत्तम कंवर एवं नगर पालिका निगम में कांग्रेस, माकपा पार्षद गण उपस्थित होकर नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा सीएमो से मुलाकात कर पिछले वर्ष से लटके विकास कार्यों पर चर्चा की एवं पूर्व में पार्षदों द्वारा कार्यों की मांग पर किसी भी प्रकार का पहल ना करने पर क्षेत्र में समस्याओ का अंबार लगा हुआ है। मूल भूत कार्य जो विधानसभा चुनाव पूर्व निकाले गए निविदाओ (कार्यों )को नव गठित प्रदेश सरकार ने निरस्त कर दिया।

पुरषोत्तम कंवर ने कहा की विकास के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद का निर्माण कराया गया था। लेकिन प्रदेश में सरकार बदलते साथ ही अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर विकास कार्य ठप कर दिए ना परिषद को अभी तक फंड मोहईया कराया गया है एवं मूल भूत सामग्री प्रदान की गई है जिससे परिषद कार्य आसानी से कर सके। निर्वाचित पार्षदों को अनदेखा कर संचालन समिति का निर्माण किया गया है जो गलत है। जिससे बांकी मोंगरा क्षेत्र में समस्याओ की बढ़ोतरी हुई है। क्षेत्र का विकास कार्य एक वर्ष पीछे चला गया । जल्द से जल्द मांगो को पहल में ना लाने पर निगम पालिका परिषद के खिलाफ हल्ला बोला जाएगा।

इसमें प्रमुख रूप से जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद 60 अजय प्रसाद, 61 शाहिद कुजूर, 62 कौशल्या बिंझवार, 63 राजकुमारी कंवर, 64 पवन गुप्ता एवं कांग्रेस एवं माकपा प्रतिनिधि प्रशांत झा, जवाहर सिंह कंवर, वीनू बिंझवार, शिवरतन कंवर, संजय आजाद, परमानन्द सिंह, नवल किशोर पंडित, प्रदीप अग्रवाल, विकास सिंह, अब्दुल रहमान, नवीन कुकरेजा, चुमन अग्रवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, किशन, मोहन लदेर, प्रेम श्रीवास, राकेश अग्रवाल, आदि बड़ी संख्या में लोग पहुँचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button