CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद में पास होने पर मनाई खुशियां

अंबिकापुर। देश की संसद लोकसभा में मोदी सरकार द्वारा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल नारी शक्ति वंदन अधिनियम, दो तिहाई बहुमत से पास होने पर भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल अंबिकापुर ने स्थानीय विवेकानंद चौक, घड़ी चौक में पटाखे फोड़ कर मिठाइयां बांटी और खुशियां मनाई। अंबिकापुर नगर मंडल अध्यक्ष नीलम राजवाड़े ने मोदी सरकार और देश की संसद का धन्यवाद करते हुए कहा कि तीन दशकों से महिलाओं को नेतृत्व प्रदान करने वाला ये विधेयक अटका रहा पर नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली मजबूत सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ न केवल इसे प्रस्तुत करने का साहस किया बल्कि इसे दो तिहाई बहुमत के साथ संसद में पारित कराने का सामर्थ्य भी दिखाया। मोदी सरकार को देश की 69 करोड़ महिलाओं की ओर से ढेरों साधुवाद। इस अवसर पर जिला मंत्री मधु चौदहा, मंजूषा भगत, प्रियंका चौबे, सरिता जायसवाल, सीमा कश्यप, मीना जायसवाल, अमरत कौर, अमरजीत कौर, हरजीत कौर, प्रतिमा सिन्हा, महक खेलवानी, जिवंत टोप्पो, सरिता टोप्पो, लक्ष्मी माली, प्रीति सिंह राजपूत, प्रिया सिंह राजपूत, गणेश्वरी चौहान, पूजा सोनी, पिंकी सोनी, प्रतिमा साहू, राखी सोनी, सुखमेट, सियामुनी, रेवती, बुधमेत, फूल कुमारी, फूलमेत, मोनिका, सीता, बालमदीना, संगीता सोनी, शोभा तिवारी, सीमा यादव, रजनी नेताम, इंदु नेताम, बबली नेताम, आशा शुक्ला सहित अन्य महिला मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button