निकासी के अभाव में नाली हुआ जाम,बारिश का पानी घुसा घरों में
सीतापुर:-पानी निकासी के लिये बनाया गया नाली पानी निकासी के अभाव में जाम हो गया है।जिसकी वजह से बारिश का गंदा पानी लोगो के घरों में घुसने लगा है।जिससे गंदगी फैलने के साथ घर का माहौल दूषित होने लगा है।पानी निकासी हेतु बनाये गए नाली की बदहाली देख लोगो मे नाराजगी व्याप्त है।उन्होंने नाली निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप लगा जांच की मांग की है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत आरा में प्रधानमंत्री ग्राम आदि आदर्श योजना के तहत 5 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कराया गया है।नावापारा में कराए गए नाली निर्माण के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा बरती गई लापरवाही की वजह से नाली के औचित्य पर सवाल खड़े हो गए है।निकासी के अभाव में बारिश का पानी नाली में जमा हो गया है।जो नाली किनारे स्थित घरों में घुसकर गंदगी फैला रहा है।इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि घरों का गंदा पानी समेत बारिश का पानी निकासी हेतु नाली का निर्माण कराया गया है।जिसके दोनों छोर बंद होने के कारण नाली का गंदा पानी का निकासी नही हो रहा है।जिसकी वजह से नाली का गंदा पानी लोगो के घरों में घुसने लगा है।जिससे घर का माहौल दूषित होने लगा है।इसके अलावा नाली के ऊपर ढक्कन लगाकर उसे ढकना था।किंतु सरपंच की लापरवाही से न तो ढक्कन बना है और न ही नाली ढका गया है।जिसकी वजह से वहाँ हमेशा बच्चों के गिरने का भय बना रहता है।निकासी के अभाव में नाली में पानी जमा होने के कारण वहाँ गंदगी के साथ मच्छरों के प्रकोप भी बढ़ गया है।जो डेंगू एवं मलेरिया जैसे संक्रामक बीमारियों को न्योता दे रहा है।इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा सरपंच को अपनी परेशानियों से अवगत कराया गया।इसके बाद भी सरपंच ने न तो ग्रामीणों की बात सुनी और न ही पानी निकासी की समस्या दूर की।जिससे गांव के लोग में सरपंच के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच द्वारा 5 लाख की लागत से कराई गई नाली निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है।जिसका खामियाजा गांव के लोगो को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने नाली निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है।ताकि ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण में बरती गई लापरवाही उजागर हो सके।