पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मिट्टी से श्री गणेश की प्रतिमा बनाना सीखा शिक्षक एवं छात्राध्यापकों ने
सरस्वती रत्नगर्भा सृजन कला केंद्र ने किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर में सरस्वती रत्नगर्भा सृजन कला केंद्र के माध्यम से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अर्जिता सिन्हा रहीं। उन्होंने शिक्षा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्राध्यापकों को इकोफ्रेंडली मिट्टी के से श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण करना सिखाया। सभी शिक्षक एवं छात्राध्यापकों ने अर्जिता सिन्हा के द्वारा बताए गए निर्देशों का अनुसरण किया तथा सुंदर गणेशजी की मूर्तियों का निर्माण किया। गणेश चतुर्थी के लिए हर कोई अपने घर में सबसे सुंदर गणेश मूर्ति लाने की इच्छा रखता है। प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां दिखने में तो अच्छी लगती हैं, लेकिन यह पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाती है। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की ओर से यह संदेश दिया गया कि इस वर्ष सभी इकोफ्रेंली गणेशजी की मूर्ति का निर्माण करें। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के द्वारा सभी छात्राध्यापकों को प्रोत्साहित किया गया तथा अर्जिता सिन्हा के द्वारा कला में निपुण करने दिए गए सहयोग को सराहा।