CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

पर्यावरण व पृथ्वी की सुरक्षा के लिए करें पौधरोपण-इन्दर भगत

किशुननगर में वृक्षारोपण किया

अंबिकापुर। पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से जनजाति गौरव युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष इन्दर भगत के नेतृत्व में वृक्ष मित्र कार्यक्रम के तहत ग्राम किशुननगर ऋखीमुंडा स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान उन्होंने पेड़-पौधे लगाने के लाभ, विशेषताएं एवं पेड़ कटने से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम दस वृक्ष लगाना चाहिए और संतान की तरह उसका पालन-पोषण करना चाहिए। वृक्ष हमें प्राणवायु, फल सहित कई औषधियां तथा पशु-पक्षियों को घर देते हैं। हम देखते हैं कि वृक्ष कटने की वजह से वर्षा की दर घटते जा रही है। बढ़ते औद्योगीकरण की वजह से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ती जा रही है, इसलिए हमें अधिकाधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान एवं रोकथाम पर प्रकाश डाला और कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़े के थैले, कागज को उपयोग में लाएं। किशुननगर के वृक्षारोपण कार्यक्रम में काफी संख्या में उपस्थित लोगों के साथ दो सौ से अधिक पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम के उपसरपंच तपन हालदार, धर्म जागरण संयोजक विजय मिस्त्री, सकालो धर्म जागरण के इंद्रदेव सिंह, मंडल संयोजक प्रशांत गोलदार, सुमित गुप्ता, मुकुंद मंडल, चितरंजन बाला, बाबूराम कांजीलाल, निताई मिस्त्री, वरुण कार्मकर, विकास मंडल, प्रकाश, रोहित, हरजीत, सुजान, अमृत, अभय, मुरारी, सर्वजीत, सुभाष अधिकारी, दोहित माली, मुन्नी हालदार, कल्पना राय, कल्याणी गोलदार, अनीमा, देवनाथ, सुनीता गायन, बसंती माली, रिंकू हालदार, सुमन, जूली, करिश्मा, राखी, नमि सहित स्कूली विद्यार्थी, समूह की महिलाएं, ग्राम के प्रमुख, वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button