पीएससी भर्ती में भ्रष्टाचार के लगे आरोप, ननकी राम कंवर की याचिका पर HC ने मांगा जवाब
बिलासपुर ll हाल ही में जारी हुए राज्य पीएससी परीक्षा के परिणामों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में छत्तीसगढ़ पीएससी पर नियमों को दरकिनार कर नियुक्ति देने की बात कही थी। आज इसी मसले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए सरकार से जबाव मांगा है।
पूर्व मंत्री ने लगाई थी याचिका
बता दें कि पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें पीएससी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थें। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बैंच ने पीएससी को नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांगा है। इस मामले को हाईकार्ट ने गंभीरता से लिया है।
हाईकोर्ट ने यथास्तिथि बनाए रखने को कहा
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल हाईकोर्ट ने मामले में स्टे के बजाए यथास्तिथि बनाए रखने आदेश दिए हैं। ननकीराम कंवर ने कोर्ट में दायर की याचिका में कहा है कि पीएससी ने अयोग्य उम्मीदवारों को भी नियुक्ति दी है।
अफसरों के करीबियों को मिली नियुक्ति
याचिका में आरोप लगाते हुए लिखा है कि राजभवन के सचिव अमृत खलको का बेटा और बेटी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हैं। इतना ही नहीं पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के रिश्तेरदारों के सलेक्शन पर उन्होंने सवाल उठाते कहा कि पीएससी के पद पर बैठे जिम्मेदार लोगों ने न सिर्फ रेवड़ियों की तरह नौकरियां बांटी बल्कि इसके तहत करोड़ों का भ्रष्टाचार भी हुआ हैं।
PSC परीक्षा में हुई थी गड़बड़ी: BJP
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं।ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।PSC परीक्षा में पहले भी कई गड़बड़ियां हुई थीं।. इस बार भी परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आई हैं।
‘प्रश्न का गलत उत्तर देने पर अंक दिए’
प्रश्न का गलत उत्तर देने पर अंक दिए गए।तो वहीं सही उत्तर लिखने पर अंक ही काट लिए। आंसर शीट में सभी को एक ही नंबर दिए जा रहे हैं।. ये बेहद ही आपत्तिजनक है। सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।. इस गड़बड़ी के लिए सीएम भूपेश से CBI जांच की मांग की है।