CHHATTISGARH PARIKRAMA

पूर्व राजस्व मंत्री व चतरा लोकसभा आब्जर्वर श्री जयसिंह अग्रवाल ने झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लिया धुंआधार बैठक

कोरबा/चतरा ll झारखंड विधानसभा चुनाव के लिये चतरा लोकसभा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त किये गये आब्जर्वर श्री जयसिंह अग्रवाल चतरा लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मनिका विधानसभा व पांकी विधानसभा पहुंचे l

वहां पहुंचकर उन्होंने वहां के स्थानीय महागठबंधन के जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात कर वहां के महागठबंधन समर्पित कांग्रेस उम्मीदवार मनिका विधानसभा क्षेत्र से श्री रामचंद्र सिंह व पांकी विधानसभा क्षेत्र से श्री लाल सूरज के समर्थन में दोनों प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय दिलाने आवश्यक बैठक कर रणनीति तैयार किये व अपने राजनीतिक अनुभव को वहां के महागठबंधन पदाधिकारियों के बीच साझा किये।

श्री जयसिंह अग्रवाल ने मनिका विधानसभा के महुआडांड़ प्रखंड, बरवाडीह प्रखंड, गारु प्रखंड व पांकी विधानसभा के लेस्लीगंज प्रखंड, मनातू प्रखंड, तरहसी प्रखंड व पांकी प्रखंड में पहुंचकर महागठबंधन के समस्त पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात कर वन टू वन चर्चा कर उनकी नब्ज़ टटोले।

श्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी प्रखंडों में बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि झारखंड की महागठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार ने लोगों की हित में बहुत काम किया है जैसे मैया योजना के तहत सभी माताओं – बहनों के खाते में हर महीने सीधे उनके खाते में एक हजार रुपए देना व 200 यूनिट बिजली बिल माफ जैसे बहुत सारे उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन्होंने वहां के कांग्रेस व महागठबंधन के पदाधिकारियों को इन सभी योजनाओं को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता के बीच जाने निर्देशित किया अपने इस संबोधन व जोशीले भाषण से उन्होंने स्थानीय पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया।

इसी कड़ी में पांकी विधानसभा ऑब्जर्वर विकास सिंह ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पांकी विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय प्रत्याशी श्री लाल सूरज को सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अपने मेहनत व लगन से महागठबंधन सरकार की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच में ले जाकर सभी एकजुटता से पांकी विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से विजय दिलावे।

बैठक को मनिका विधानसभा ऑब्जर्वर विजय यादव ने भी संबोधित करते हुये कहा आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण के मेहनत से ही मनिका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री रामचंद्र सिंह को जीता सकते है इसलिए आप सभी एकजुटता से मेहनत कर कांग्रेस को मनिका विधानसभा से भारी मतों से विजय दिलावे।

इस दौरे में श्री जयसिंह अग्रवाल जी के साथ कोरबा महापौर व सिमरिया विधानसभा ऑब्जर्वर श्री राजकिशोर प्रसाद,पांकी विधानसभा ऑब्जर्वर व छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव विकास सिंह, लातेहार विधानसभा ऑब्जर्वर व छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव बी एन सिंह,मनिका विधानसभा ऑब्जर्वर व जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री विजय यादव,निजी सचिव पीएन मिश्रा,कोरबा आईटी सेल अध्यक्ष अमित सिंह उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button