पेन्ड्री ग्राम का बेटा धनेश साहू हुआ थल सेना में भर्ती, ग्राम का पहला सैनिक बना
ट्रेनिंग कर वापस लौटने पर ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत इस खुशी के क्षण को उत्सव रूप मे मनाते हुये निकाला जुलूस बजाये ढोल नगाड़े उड़ाया गुलाल पटाखे फोड़े बांटी मिठाई
जैजैपुर तहसील, जिला सक्ती के ग्राम पेन्ड्री के निवासी धनेश साहू जब महार रेजिमेंट सागर मध्यप्रदेश से 7 माह की सेना की ट्रेनिंग कर जब वापस अपने गृहग्राम पेन्ड्री पहुंचे तो ग्रामवासियों ने माला पहनाकर, ढोल नगाड़े बजाकर गुलाल लगाकर, जुलूस निकालकर भव्य स्वागत कीया। समस्त ग्रामवासी अपने ग्राम के प्रथम सैनिक जवान धनेश साहू की प्रतीक्षा में सुबह से ही माता कर्मा भवन के पास एकत्रित हो गये थे। जवान धनेश साहू के आते ही समस्त ग्रामवासियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान के उदघोष से पूरे ग्राम को गुंजायमान कर दिया। उसके पश्चात उनके ऊपर पुष्पवर्षा कर उन्हें पुष्पमाला पहनाकर गुलाल लगाकर उनका भव्य स्वागत किया। उसके पश्चात सभी ने माता दाई के मंदिर जाकर ग्राम देवी माता दाई का आशीर्वाद लेकर रैली निकालकर पूरे ग्राम का भ्रमण किया जहां जगह जगह पर गांव की माताओं बहनो ने उनके ग्राम के प्रथम सैनिक धनेश साहू का स्वागत तिलक कर, पुष्पवर्षा कर, एवं उनकी आरती उतारकर किया तथा बच्चों एवं युवाओं ने सेल्युट मारकर जय हिंद के संबोधन से सलामी दी। इस अवसर पर ग्राम अध्यक्ष कन्हैया लाल साहू ने कहा कि धनेश साहू ने न केवल हमारे समाज का बल्की पूरे गांव का नाम रोशन किया है जिससे पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।गांव से पहला सैनिक बनकर धनेश साहू ने हमे गौरवान्वित तो किया ही है साथ ही हमे यह कहने का सुअवसर भी दे दिया है, जिसे हम ग्रामवासी गर्व से कह भी रहे हैं कि हमारे भी ग्राम का देश सेवा में योगदान है। ग्राम पेन्ड्री के प्रथम सैनिक धनेश साहू ने बताया की उनका बचपन से सपना था कि वे देश की सेवा करें, जो अब साकार हुआ है उन्होंने अपनी इस सफ़लता का श्रेय अपने बड़े भाई नेत्र नंदन साहू के आशीर्वाद, उनके विशेष सहयोग, निर्देशन एवं मार्गदर्शन को दिया। इस खुशी के क्षण को कन्हैया लाल साहू, नेतराम साहू, सुखु सरदार, लखन लाल कश्यप, नारायण साहू, संतराम साहू, बलदराम कश्यप, लाल जी साहू, तीजराम साहू, सुंदर साहू, तेजराम कश्यप, प्यारे लाल साहू,अंतराम साहू, रूपेश साहू, सुरेंद्र कश्यप, दिलेश्वर साहू, रमेश साहू, हरप्रसाद साहू, उमेंद साहू, रूखी साहू, राजू साहू, छत साहू, कुंदन कर्ष, सोहन खांडे, शनिदयाल मिरी, दुलसाय साहू, पदमन साहू, कीरित राम साहू, संतोष कश्यप, लकेश्वर साहू, बाबूलाल साहू, बेदूराम साहू, साजन साहू, सुखसागर साहू, तीजराम कश्यप, बिट्टू कर्ष, अमित कश्यप, किशोर साहू, रामनारायण साहू, सुष्मिता साहू, कुमारी साहू, लता साहू, किरण साहू, जितेंद्र, विशाल, दीपक, लोमेश, साहिल,देवलाल, आकाश के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर पटाखे फोड़कर आतिशबाजी कर इसे उत्सव रूप मे मनाया।