CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

बंद पड़े प्लांट में खड़ी पोकलेन मशीन को दिखाकर ऐंठ लिए 10 लाख

रुपये वापस नहीं मिलने पर ठेकेदार ने कोतवाली पुलिस से की शिकायत

अंबिकापुर। माइनिंग व ठेकेदारी का काम करने वाले शहर के जोड़ापीपल निवासी गुरदीप सिंह (बिन्नी) पिता अजीत सिंह 50 वर्ष को बंद पड़े प्लांट में खड़ी दूसरे की पोकलेन मशीन दिखाकर भिलाई वैशालीनगर के रमेश सिंह ऊर्फ छोटू द्वारा 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धारा 420 भादंसं का अपराध पंजीबद्ध करके जांच में लिया है।

गुरदीप ने पुलिस को बताया है कि भिलाई निवासी क्रशर संचालक रवि मंडल से पुरानी मशीन खरीदने के संबंध में उसकी बात हुई थी। रवि ने बताया उसके पास कोमात्सु पीसी 300 पोकलेन मशीन है, जिसे वह बेचना चाहता है। इसके बाद नवंबर 2022 में वह अपने साथी अनिल सिंह, श्रवण यादव के साथ भिलाई मशीन देखने गया तो रवि मंडल व रमेश सिंह के कर्मचारी उन्हें पोकलेन मशीन दिखाए, इसके बाद रमेश सिंह से मोबाइल पर बात हुई। मशीन का कीमत 28 लाख रुपये बताने पर गुरदीप ने 25 लाख रुपये तक में मशीन खरीदने की बात कहा, सौदा नहीं जमने पर वे वापस आ गए। दिसंबर 2022 में रमेश सिंह का फोन गुरदीप के पास आया, वह बताया उसका एक मशीन कमोत्सु 4&50 एक्सीवेटर (पोकलेन मशीन) जमशेदपुर के पास एक फैक्ट्री में खड़ा है, जिसे बेचना है। मशीन को दिखाने के लिए कहने पर 30 दिसंबर 2022 को मशीन देखने के लिए गुरदीप को जमशेदपुर पहुंचने कहा गया। जब वह अनिल सिंह, अमरजीत सिंह, श्रवण यादव के साथ मशीन देखने गया तो भिलाई से ट्रेन द्वारा रमेश सिंह भी जमशेदपुर पहुंच गया और वहां से 100 किलोमीटर दूर उड़ीसा बार्डर में बंद पड़े प्लांट में खड़े पोकलेन मशीन को दिखाकर उसका कीमत 25 लाख रुपये बताया। 20 लाख रुपये तक में मशीन देने पर पर बात नहीं जमी और 22 लाख रुपये में सौदा पक्का हुआ। छह माह के भीतर पूरा पैसा देकर मशीन उठाने की बात तय हुई, जिस पर तत्काल 51 हजार रुपये नगद देकर पोस्टडेटेट 10 लाख रुपये का चेक क्रमांक 127841 और 11.50 लाख रुपये का चेक क्रमांक 127843 भारतीय स्टेट बैंक का देकर सौदा पक्का किया। रमेश सिंह ने पूरा रकम मिलने के बाद मशीन हैंडओवर करने और चेक वापस कर देने की बात कहा। गुरदीप जब वापस आ गया तो रमेश सिंह ने 18 जनवरी 2023 को फोन करके पांच लाख रुपये की तत्काल आवश्यकता बताते हुए मांग की, जिस पर वह रमेश सिंह के फर्म बोलबम कंपनी के युको बैंक स्थित खाता में चार लाख रुपये बैंक के माध्यम से ट्रांसफर किया, इसके बाद 01.02.2023 को पुन: पांच लाख रुपये की मांग करने पर 02 फरवरी 2023 को रुपये की व्यवस्था कर चार हजार एवं 95 हजार रुपये तथा 03 फरवरी 2023 को 49 हजार एवं 50 हजार रुपये मोबाइल के माध्यम से तथा 3 लाख 52 हजार रुपये बैंक खाता में नगद जमा कर भुगतान किया। 10 लाख एक हजार रुपये लेने के बाद रमेश ने भिलाई आने और एग्रीमेंट टाइप कराने की बात कही, साथ ही 10 लाख रुपये वाला चेक वापस ले लेने कहा। इसके बाद गुरदीप शेष 12 लाख रुपये लेकर मशीन हैंडओवर करने लगातार दो माह तक फोन किया लेकिन वह अपना फोन उठाना बंद कर दिया। दूसरे के नंबर से अप्रैल माह में फोन करने पर वह बहन का निधन होने के कारण फोन नहीं उठाने और व्यस्तता बताते हुए 20-25 दिन बाद शेष पैसा लेकर मशीन उसे सुपुर्द करने कहा। 25 मई 2023 को अनिल सिंह व श्रवण यादव गए तो अपने घर नहीं मिला और फोन भी नहीं उठाया। लगातार 4-5 बार उसके घर जाने के बाद भी वह अपने घर से गायब हो जाता था। 8 जून 2023 को वे पुन: भिलाई गए और उसके घर के सामने बैठ गए। 3-4 घंटे बाद आया और घर के बाहर दोनों पति-पत्नी बेईमानीपूर्वक बात करते हुए सौदा से इंकार करते हुए बैंक खाता में कोई पैसा नहीं मिलने की बात कहने लगे। रुपये देने का प्रमाण दिखाने पर भी वे मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद मशीन 22 लाख रुपये में हुए सौदे के विपरीत 32 लाख रुपये में बेचने की बात कही। दिए गए 10 लाख रुपये वापस मांगने पर दोनों गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। गुरदीप जब भिलाई के कुछ लोगों को जुटाया तो उन्होंने पांच जुलाई तक 10 लाख रुपये उसके बैंक खाता में वापस कर देने कहा। चेक वापस मांगने पर कहीं रखे होने की बात कह मिलने पर वापस कर देने की बात कहने लगे। इसके बाद वे रुपये वापस करना तो दूर फोन उठाना भी बंद कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button