भारतीय सेना में अग्निवीर (थल सेना) भर्ती मे चयन हेतु परीक्षा के लिए निः शुल्क कोचिंग
कोरबा 16 फरवरी 2024/ भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु इच्छुक आवेदकों को जिला प्रशासन कोरबा के द्वारा भर्ती परीक्षा हेतु लिखित परीक्षा के संबंध में निः शुल्क आवासीय कोचिंग लाईवलीहुड कॉलेज कोरबा में 01 मार्च 2024 से कराई जाएगी । आवेदकों को लिखित परीक्षा के साथ-साथ Physical ट्रेनिंग जैसे 5 किलोमीटर की दौड़ , लाँग जंप, पुल अप आदि का भी प्रशिक्षण लाईवलीहुड कॉलेज कोरबा मे कराया जाएगा । ऐसे आवेदक जो कालेज से 15 किलोमीटर से अधिक दूरी की परिधि मे निवासरत हैं उन आवेदकों को निः शुल्क आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी । निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु कुल 100 छात्रों एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु 100 छात्रों कुल 200 छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदाय की जाएगी ।
निः शुल्क कोचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आवेदको को लाईवलीहुड कॉलेज कोरबा में उपस्थित होकर दिनांक 28 फरवरी 2024 तक आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए लाईवलीहुड कॉलेज कोरबा के दूरभाष क्रमांक-07759-796297 एवं मोबाइल नंबर 9589583878 पर संपर्क किया जा सकता है ।