CHHATTISGARH PARIKRAMA

मंत्री लखनलाल देवांगन ने श्रीमद् भागवत कथा में की शिरकत

चबूतरे (स्टेज)निर्माण की घोषना किया मंत्री ने

कोरबा/ महानदी युवा संगठन के द्वारा नवधा पंडाल परसाभाटा बेलगरी बस्ती बालको नगर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिवस शक्ति  के प्रख्यात भागवत प्रवक्ता पंडित राजेंद्र जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब पर ठाकुर जी की विशेष कृपा है जिस वजह से आप भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं महाराज श्री राजेंद्र जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं कुछ सीखना चाहते हैं तो कथा में कथा के प्यासे बनकर आए अपने हृदय को रिक्त रखें तभी कथा हृदय पटल पर उतरेगी प्रभु तो सत्य और सर्वेश्वर हैं जो सृष्टि की रचना करते हैं पालन करते हैं और समय-समय पर संहार भी करते हैं,लेकिन आज मानव भगवान की भक्ति छोड़कर विषय वस्तु को भोगने में लगा है परंतु मानव जीवन का उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण की प्राप्ति होना चाहिए ।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से पाप ख़त्म हो जाते हैं। लखनलाल देवांगन ने आगे कहा कि यहां चबूतरे (स्टेज)निर्माण जल्द ही करवाया जाएगा l लखनलाल देवांगन के साथ उनके भाई नरेंद्र देवांगन, परफुल तिवारी ,पवन यादव पधारे lविद्वानों द्वारा प्रातः काल में श्रीमद् भागवत मूल पाठ हो रहे है। महानदी युवा संगठन समिति ने श्रद्धालु श्रोताओं से कथा श्रवण करने की अपील की है, सभी धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button