CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप छत्तीसगढ़ के तहरीक में पढ़ा गया 28 करोड़ 6 लाख 95 हजार 843 दरूद शरीफ,5 हजार 144 कुरान शरीफ

कोरबा- हर साल की तरह साल भी मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के जिले व ग्रामीण क्षेत्रों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक तहरीक (अभियान)चलाई गई पढ़ो दरूद और पढ़ो कुरान इस तहरीक (अभियान)में सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और टारगेट से ज्यादा लोगो ने पढ़ा और 15 अक्टूबर दिन रविवार को राजधानी रायपुर में प्रोग्राम आयोजित किया गया,प्रोग्राम मोहतरमा नुरूसुबा बाजी हॉल (अंजुमन स्कूल कम्पाउंड) में उलमाओं के मौजूदगी में आयोजित किया गया जो दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चला जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों से लोगो उपस्थिति हुई। तहरीक में इस वर्ष 28 करोड़ 6 लाख 95 हजार 843 दरूद शरीफ पढ़ा गया और कुरान शरीफ 5 हजार 144 पढ़ा गया इसके अलावा आयते करीमा, कलमये तैयबा,बिस्मिल्लाह, कुल शरीफ,सूरह यासीन ,आयतल कुर्सी सहित आदि पढ़ा गया जिसे मोहम्मद सल्लाहो अलैहे वसल्लम के नाम फ़ातिहा खानी कर तमाम लोगों की बकसीस (माफ़ी) की दुआएं की गई ।

मदनी सोशल वेलफेयर सोशल ग्रुप छत्तीसगढ़ के सदर हाजी अख़लाक़ खान असरफी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य तमाम मुस्लिम समुदाय को एक हो कर दिनी काम को आगे बढ़ाना है यह सोशल ग्रुप समाज मे शिक्षा ,स्वास्थ्य , और रोजगार के क्षेत्र में आगे काम करेंगी जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी मुस्लिम भाइयों को एक प्लेटफार्म आना होगा और काम को करना है, साथ ही मदनी सोशल वेलफेयर सोशल ग्रुप छत्तीसगढ़ के सयोंजक नोमान अकरम हामिद ने कहा कि यह सोशल ग्रुप रायपुर में रमज़ान के महीने में रेलवे स्टेशन व हॉस्पिटल में दूर दराज़ से आने वाले लोगो के लिये रोज़ा इफ्तार व सेहरी दिया जाता है ,मैय्यत को ले जाने के लिये गाड़ी भी चलाई जाती हैं इसी तरह समाज मे और भी बहुत से काम करने के लिये जिसके लिये सभी भाइयों एक होना होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिले से आये हुए मुस्लिम समाज के ओहदेदारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कोरबा जिले से मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़्वी, हकीम खान, मंसूर सेख,असरफ अली समेत आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button