रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,किया रक्तदान
सीतापुर:-आयुष्मान भवः पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स एवं नगर के युवाओं ने 21 यूनिट रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंगदान,रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक करने आयुष्मान भवः पखवाड़ा मनाया जा रहा है।जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के युवा एवं शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान नगर के युवा सिद्धार्थ उपाध्याय सिद्धार्थ सोनी महिम अग्रवाल शिवांश सोनी ईशान सोनी समेत एनसीसी कैडेट्स ने कुल 15 यूनिट रक्तदान किया।वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगढ़ में 6 यूनिट रक्तदान किया गया।इस शिविर के दौरान रक्तदाताओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाण पत्र जारी कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।इस अवसर पर बीएमओ अमोष किंडो डॉ जी आर कुर्रे,बीपीएम दिलीप कुमार चंद्रा कमलेश्वर प्रसाद रामकृपाल कुशवाहा चेतन कुमार राठिया देवदत्त राम बलभद्र सिंह ठाकुर सुरेश कुमार यादव देवीदयाल चौधरी विनोद टोप्पो मुकेश किंडो एवं स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।