रविशंकर नगर के गरबा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पार्षद नरेन्द्र देवांगन
गरबा उत्सव एवं प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
कोरबा – नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 16 के पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन ने पं.रविशंकर शुक्लनगर कोरबा में आयोजित गरबा उत्सव एवं प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान की। उन्होने गरबा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया तथा नवरात्रि की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वार्ड क्र. 23 के पार्षद अब्दुल रहमान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मांॅ दुर्गा की आराधना के महान पर्व नवरात्रि के मौके पर निगम के वार्ड क्र. 23 पं.रविशंकर शुक्ल नगर में गरबा उत्सव का सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया, बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्र. 16 के पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। इस मौके पर उन्होने गरबा प्रतियोगिता के सहभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि नवरात्रि का पर्व नारी के सम्मान का प्रतीक है, जिस घर में मॉं दुर्गा की पूजा होती है, वहॉं सुख और समृद्धि बनी रहती है, यह पर्व केवल देवी की मूर्ति की पूजा का ही नहीं बल्कि हर मॉं, बहन, बेटी का सम्मान करने, उन्हें आदर देने, का संदेश भी हमें देता है, अगर हम देवी की पूजा करते हैं तो केवल नवरात्रि में ही नहीं बल्कि के जीवन के हर क्षण में, नारी शक्ति के प्रति आदर व सम्मान रखें। उन्होने कहा कि पं. रविशंकर शुक्लनगर में यह बहुत ही सुंदर आयोजन होता है, उन्होने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मॉं आदिशक्ति की आराधना के इस महान पर्व पर हम अपने बच्चों के जीवन में ममता की छाया के साथ-साथ विपत्ति में साहस, नैतिकता और मानवीय गुणों को शामिल करने का संकल्प लें। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान के साथ ही समिति के अध्यक्ष गणेश्वर दुबे, उत्तम गोयल, बृजेश शंकर, उत्तम, अरशद, राहूल, प्रवीण, गौतम, राजकुमार राठौर, नरेन्द्र गोस्वामी सहित काफी संख्या में वार्ड के नागरिकगण, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।