CHHATTISGARH PARIKRAMA

राम दरबार मे गरबा की धूम

कोरबा। राम दरबार मंदिर के प्रांगण में प्रतिदिन हो रहे रास गरबा में प्रतिभागी महिलाएं एवं बच्चे उत्साह से भाग ले रहे है। वे यहां प्रतिदिन अलग अलग वेश भूषा में सुसज्जित हो कर भाग लेते है l साथ ही प्रतियोगिता भी होती हैl जिसके विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। यहां महिलाओं और बच्चों ने कृष्ण राधा का रूप धर कर रास गरबा में मनमोहक छटा बिखेरी।आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष जे पी अग्रवाल,सचिव गुलशन अरोरा, कोषाध्यक्ष अशोक चावलानी, सहसचिव रवि अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल पूजा उत्सव को सफल बनने मे लगे है l भोग वितरण समिति के मुकेश अग्रवाल द्वारा रोजाना भोग वितरण किया जा रहा है l इसके साथ सभी पदाधिकारी,सदस्य और विशेष रूप से महिला टीम अपना सक्रिय योगदान दे रही है। गरबा और डांडिया के लिए एन्जल और राखी पाण्डेय पुरे उत्साह से युवतियों और महिलाओं को लगातार बेहतरीन गरबा करवा रहे है l

60 फीट ऊंचा होगा रावण

शनिवार की शाम यहां दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।जिसके लिए 60 फीट ऊंचा रावण बनाया गया है।आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। शुक्रवार 11 अक्टुबर को सुबह 11 बजे से महा भंडारा में प्रसाद का वितरण किया जाएगा। रविवार को दोपहर तीन बजे से श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जाएंगे।

सांस्कृतिक समिति के संदीप शर्मा ने सभी कार्यक्रमों मे शामिल होने का निवेदन किया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button