राम मंदिर के लिए योगीराज की बनाई मूर्ति का हुआ चयन’, केंद्रीय मंत्री का दावा,
प्रथम निमंत्रण कोरबा जिले में माँ सर्वमंगला मंदिर मे माता के चरणों मे अक्षत समर्पित करके किया गया
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. सोमवार (1 जनवरी) को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दावा किया कि भगवान राम की मूर्ति का चयन कर लिया गया है. अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर इस समय इसकी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक होने के साथ ही एकदम सुर्खियों में हैं. करोड़ों श्रद्धालु उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब अयोध्या में रामजन्मभूमि में बने भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित होगी.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार (1 जनवरी) को अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में दावा किया कि रामलला की मूर्ति का चयन हो गया है.
उन्होंने लिखा, ”जहां राम हैं वहां हनुमान हैं. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन हो गया है. हमारे देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार, हमारे गौरव योगीराज अरुण की बनाई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी.”
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, ”यह राम हनुमान के अटूट रिश्ते का एक और उदाहरण है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हनुमान की भूमि कर्नाटक से रामललानी के लिए यह एक महत्वपूर्ण सेवा है.”
इसी कड़ी में राम मंदिर अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम जी के नूतन बाल विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम निमंत्रण कोरबा जिले में माँ सर्वमंगला मंदिर जाकर माता के चरणों मे अक्षत समर्पित करके किया गया।