वन विभाग ने तस्करों से पिकप समेत जब्त किया 50 नग सरई का चिरान
सीतापुर:-वन विभाग ने जोखिम उठाते हुए अवैध रूप से लकड़ी तस्करी कर रहे तस्करों को पिकप समेत धर दबोचा।पिकप की तलाशी के दौरान वन विभाग को उसमे अवैध रूप से रखा 50 नग सरई का चिरान मिला।जिसके बाद वन विभाग ने पिकप समेत लकड़ी को जब्त करते हुए तस्करों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार वन विभाग को मुखबिर के माध्यम से लकड़ी तस्करी किये जाने की खबर मिली थी।जिसके बाद वन विभाग ने डीएफओ थ्रेझष शेखर के दिशानिर्देश एवं वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में घेराबंदी कर तस्करों के आने का इंतजार करने लगे।तभी उन्हें सामने से एक तेज रफ्तार पिकप आती हुई दिखी।जिसे रोकने की नीयत से जब वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथ दिया।तब पिकप चालक गाड़ी उनकी ओर बढ़ाते हुए चकमा देकर वहाँ से निकल भागा।जिसके बाद वन विभाग ने सरकारी वाहन से उसका पीछा किया और अपनी वाहन पिकप के आगे अड़ा दी।यह देख पिकप का चालक मौके पर पिकप छोड़कर भागने लगा।जिसे काफी दूर तक दौड़ाने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने धर दबोचा।पिकप चालक को पकड़ने के बाद जब वाहन की तलाशी ली गई।तब उसमें वन विभाग को 50 नग सरई का चिरान मिला।जिसे तस्करों द्वारा धरमजयगढ़ से देवगढ़ ले जाया जा रहा था।जिसका बाजार भाव एक लाख रुपए बताया जा रहा है।पिकप चालक से लकड़ी से जुड़े वैध दस्तावेज की की गई पर वो दिखा नही पाया।जिसके बाद पिकप समेत लकड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए वन विभाग कार्यालय पहुँची।जहाँ लकड़ी तस्करी में लिप्त तस्कर के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 41(1)के तहत अपराध दर्ज किया गया।इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर रमेश मंडावी राजेश यादव समेत त्रिभुवन सिंह राजू बेक कैलाश राम जुवेल बरवा सूर्यप्रकाश मिस्त्री शामिल थे।