शानदार मौका! 99 रुपये में फिल्मों के टिकट – कहाँ और कैसे मिलेगा – पूरी जानकारी
नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) इस साल 13 अक्टूबर को मनाया जायेगा। इस दिन मूवी टिकट सिर्फ 99 रुपये में मिलेंगी। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और देश भर के सिनेमाघर 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे के रूप में मनाएंगे। यह आयोजन 4,000 से अधिक स्क्रीनों पर होगा, जिसमें पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, M2K और डिलाइट जैसी Chains शामिल हैं। बता दें, यह कीमत 4DX और IMAX जैसे रिक्लाइनर और प्रीमियम ऑप्शन पर लागू नहीं होगी।
टूटेगा पुराना रिकॉर्ड
पिछले साल सितंबर में आयोजित नेशनल सिनेमा डे पर 65 लाख लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखी थीं. यह भारत में एक दिन के लिए अब तक का सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा फिल्म देखने का रिकॉर्ड है. तब अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों का कुल कलेक्शन 48 करोड़ रुपये से अधिक हुआ था, जबकि टिकटों की कीमत मात्र 75 रुपये थी. उम्मीद की जा रही है कि इस साल 13 अक्टूबर को दर्शकों की संख्या का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा. अक्षय कुमार स्टारर मिशन रानीगंज और भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल स्टारर थैंक यू फॉर कमिंग छह अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं. इन्हें दूसरे सप्ताहांत में 13 अक्टूबर को फायदा मिलेगा.