CHHATTISGARH PARIKRAMA

संकट मोचन हनुमान मंदिर मे महाशिवरात्रि पर्व पर किया गया खीर पूड़ी प्रसाद का वितरण

हरदीबाजार (नीलेन्द्र राठौर) – मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार व हनुमान भक्तों के द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर बजरंग चौक सराईसिंगार में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शंकर भगवान, माता पार्वती व हनुमान जी की विशेष पूजा की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों के द्वारा खीर पूडी प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान मंदिर में समिति के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा व आरती समिति के द्वारा किया जाता है प्रत्येक मंगलवार को विशेष पूजा एवं आरती किया जाता है। इस मंदिर में समिति के द्वारा सुंदरकांड का पाठ करते हुए लगातार 342 वा सप्ताह समिति के द्वारा पूरा किया गया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, समाजसेवी अजय दुबे, मा दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, विनय चंद्राकर ,नवनीत गुप्ता,जयप्रकाश राठौर, पंकज ध्रुवा,विकास कंवर,सुरेन्द्र राठौर, राजू गुप्ता,बजरंग यादव, लोकेश्वर कंवर , रमेश लल्लू राठौर,राहुल डिक्सेना, नरेंद्र अहीर,तरुण डिक्सेना, संजय राठौर,दुर्गेश डिक्सेना, आकाश जायसवाल,ओमप्रकाश यदु,विजय राठौर,समीर जायसवाल, नितेश जायसवाल,श्रवण यादव ,शनि जायसवाल, नित्या राठौर,विक्की जायसवाल, बिटटु जायसवाल, वैभव ध्रुवा, अनुराग धुर्वा,नवीन यादव,तोषण यादव,राजाराम राठौर विनोद उपाध्याय, राजू राठौर,राहुल प्रजापति, सत्या कंवर, गोलू प्रजापति, संत प्रजापति,नरेंद्र डी जे के अलावा प्रमुख रूप से चंद्रहास राठौर, रमेश अहीर, श्रीमती निशु राकेश राज, श्रीमती शिरोमणी ठाकुर, श्रीमती चंद्रकांता राठौर, श्रीमती सुधा ठाकुर, श्रीमती हरेन्द्र साहू ,ब्रम्हानंद राठौर ,छोटेलाल पटेल, किशोर यादव,अतुल वाडेस्कर , जगदीश अग्रवाल, हर्ष राज ,आर्यन दुबे, प्रज्ञा ठाकुर एवं अन्य समिति के सदस्य, श्रद्धालु व मित्रगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button