सड़क हादसा :पिकप ने मारी बाइक को टक्कर,बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,बेटे की मौत से सदमे में आई माँ की हालत गंभीर
सीतापुर:-नेशनल हाईवे क्र-43 में ग्राम गुतुरमा के पास अज्ञात पिकप वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।बेटे की मौत से सदमे में आई माँ की हालत गंभीर है।पुलिस ठोकर मारने वाली अज्ञात पिकप की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम प्रतापगढ़ निवासी ऋषभ गुप्ता आ राधेश्याम गुप्ता उम्र 25 वर्ष की बाइक को अज्ञात पिकप ने ठोकर मार दी।इस ठोकर में बाइक सवार ऋषभ के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।युवक पत्थलगांव से अपने घर प्रतापगढ़ वापस आ रहा था।तभी नेशनल हाईवे क्र-43 में गुतुरमा के पास पत्थलगांव की ओर जा रही अज्ञात पिकप ने बाइक सवार को ठोकर मार दी।इस हादसे के बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहाँ निरीक्षण के बाद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।सड़क दुर्घटना में बेटे की असामयिक मौत से रो-रोकर सदमे में आई माँ की हालत गंभीर है।फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका उपचार जारी है।वही युवक को ठोकर मार कर अज्ञात पिकप पत्थलगांव की ओर फरार हो गई है।पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।