CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

साइक्लिंग सेहत और स्वच्छ पर्यावरण के लिए आवश्यक-जयसिंह अग्रवाल

मारवाड़ी युवा मंच दर्री द्वारा साइक्लोथोंन का सफल आयोजन

कोरबा:- मारवाड़ी युवामंच दर्री जमनीपाली द्वारा एनटीपीसी इंदिरा कांप्लेक्स में भव्य साइक्लोथोंन का आयोजन किया गया, जिसमें 1000 से अधिक स्कूली बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में एनटीपीसी जीएम एस.मधु एवं एस.पी. सिंह उपस्थित हुए। जयसिंह अग्रवाल ने मारवाड़ी युवामंच के प्रयासों की सराहना की और उपस्थित सभी बच्चों एवं युवाओं से कहा कि स्वस्थ शरीर एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए सायकल का उपयोग प्रतिदिन करना आवश्यक है। सुबह शाम सभी को साइक्लिंग का लुफ्त उठाना चाहिए। सामुहिक साइक्लिंग से सामुहिक जीवन को बल मिलता है और सामुहिक चर्चा से मस्तिष्क पुष्ट होता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमीत अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक अंजय अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन आशीष अग्रवाल, प्रांतीय सहसंयोजक विकास अग्रवाल, दर्री जमनीपाली के संरक्षक मनोज अग्रवाल, अध्यक्ष राकेश गोयल, सचिव सैंपी

अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक मधुर अग्रवाल, पारस अग्रवाल, मंच साथी नित्तुल अग्रवाल, अरुण केडिया, आशीष अग्रवाल, बालकिशन अग्रवाल, आशीष (बंटी) अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सुलभ अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, सुमीत अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विनय केडिया, जय अग्रवाल, सत्या सिंघानिया, रवि अग्रवाल, रुपेश गोयल, दीपक अग्रवाल, बिट्टू, सुनील एवं जागृति शाखा से शालू अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल एवं पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर एनटीपीसी यूनियन के सभी पदाधिकारी, प्रेस क्लब दर्री के सभी पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक काफी संख्या में उपस्थित रहे। मंच को डीपीएस एनटीपीसी, आत्मानंद एनटीपीसी, शासकीय विद्यालय एनटीपीसी, केंद्रीय विद्यालय-2, केंद्रीय विद्यालय-4, सरस्वती शिशु मंदिर, बीकन, केपीएस एवं शारदा स्कूल के शिक्षकों एवं सभी बच्चों का सराहनीय योगदान प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button