स्टेडियम में आयोजित हुआ विशाल युवा सम्मेलन,विधायक रामकुमार टोप्पो हुए शामिल
सीतापुर:-आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में विधानसभा स्तरीय विशाल युवा सम्मेलन आयोजित हुआ।विधानसभा स्तरीय इस युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि भारत युवाओ का देश है।जहाँ 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी युवाओ की है।जिनके मजबूत कंधे पर भारत जैसे समृद्धशाली राष्ट्र को बुलंदियों पर ले जाने की जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी मुद्दों से थोड़ा भटकने लगा है।इसके पीछे समाज के उन दुश्मनों का हाथ है जो युवा पीढ़ी को नशे का शिकार बनाकर उन्हें खोखला करना चाहते है।मैं ऐसे युवाओं से आग्रह करता हुँ कि वो अपने आप को पहचाने और अपने जोश एवं जज्बे को अपने उत्थान के लिए लगाए।तभी वो अपना,अपने परिवार,समाज का उत्थान करते हुए देश का उत्थान कर पायेंगे।उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि आज युवाओ की बदौलत उनके जोश और जज्बे की बदौलत मैं इस मुकाम पर पहुँचा हुँ।मैं चाहता हूँ कि युवाओ की इस भीड़ से अगला रामकुमार पैदा हो जो अपने बलबूते समाज और राष्ट्र का नेतृत्व कर सकें।विधायक ने कहा कि जिस ऊर्जा के साथ आप सभी ने विधानसभा चुनाव लड़ा है।उसी ऊर्जा के साथ आप सभी को आने वाले लोकसभा चुनाव में भी सहयोग करना है।ताकि हम यहाँ से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत नेता के हाथों इस देश की बागडोर सौप सके।इस सम्मेलन को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए युवाओ का मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता नीरू मिस्त्री सुनील गुप्ता स्नेहलता गुप्ता रवि भोय मैनपाट मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडेय अनिल सिंह दिव्यप्रकाश मिस्त्री भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र गुप्ता समेत भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सीतापुर मैनपाट बतौली से आये हजारों की संख्या में युवा सदस्य शामिल थे।