CHHATTISGARH PARIKRAMA

हरदीबाजार थाना में हुई शांति समिति की बैठक,होली का पर्व शांति व सौहार्द,भाईचारे के साथ मनाएं,सभी सदस्यों ने सहयोग का दिया भरोसा

हरदीबाजार(नीलेन्द्र राठौर):- आज गुरुवार को सांय 5 बजे हरदीबाजार थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सीएसपी दर्री के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे की अध्यक्षता में होली पर्व व रमजान एवं लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता के संबंध में शांति समिति की बैठक ली गई । बैठक तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैंकरा ने सभी व्यापारीयों से मुखौटा, नुकसान दायक रंग-गुलाल नहीं बेचने की बात कही,वहीं डीजे संचालकों को अधिक तेज आवाज में डीजे न बजाने की हिदायत दी गई, होली पर्व के दौरान नागरिक गण अपना मकान सुना छोड़कर अपने गांव-शहर जाने पर मकान में बहुमूल्य आभूषण,सोना,चांदी,पैसा अन्य संपत्ति सुने मकान में छोड़ कर न जाये । वहीं थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले पर सख्त कार्रवाई करने । होली पर्व शांति और सौहार्द, भाईचारे के साथ खेलने, जबरदस्ती किसी को रंग-गुलाल न लगाने जिससे विवाद हो,होली जलाने की रात और होली के दिन पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी सर्च करती रहेगी,साथ में थाने का मोबाइल नंबर सभी को दिया गया । बैठक में स.उ.निरीक्षक विजय सिंह,चुलेश्वर राठौर,रामशरण कंवर, रमेश अहिर, बाबूराम राठौर, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,निलेंद्र राठौर,निशू राज, छोटेलाल पटेल,डां. गणेश प्रभुवा,मन्नू सांई राठौर,राजेश राठौर, ओमकार सिंह नेटी,हबीब खान,फिरोज खान,होरी सिंह,बरन सिंह,सीताराम साहू, पप्पू राठौर,दीलिप राठौर,रफीक मेमन,अरुण राठौर, ओम सिंह कंवर,केसरी सिंह,सहित क्षेत्र के कोटवार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे , शांतिपूर्वक होली मनाने व सहयोग करने का भरोसा दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button