CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL

अनिश्चितकालीन कामबंद आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। हरदीबाजार दीपका बाइपास सड़क की दुर्दशा समेत अन्य पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दीपका कोयला खदान में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के नेतृत्व में 13 जुलाई के बाद अनिश्चितकालीन कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू (खुशाल) जायसवाल ने कहा कि एसईसीएल के अफसर सड़क निर्माण का आश्वासन देते आ रहे हैं। पूर्व में भी सड़क निर्माण को लेकर कई बड़े छोटे आंदोलन संगठन कर चुके हैं, लेकिन इसे लेकर एसईसीएल ने अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। अगर मांगें पूरी नहीं की गई तो मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। जायसवाल ने कहा कि कोयला खदानों में आउटसोर्सिंग कलिंगा कंपनी की मनमानी बदस्तूर जारी है। पूर्व में मिट्टी कोयला और अन्य कामों में लगे कंपनियों के खिलाफ में कई आंदोलन किया गया है, जिसमें त्रिपक्षीय वार्ता में सकारात्मक चर्चा होने के उपरांत मांगों को पूरा किया जाने का वादा व आश्वासन दिया गया था, पर कुछ कंपनियां जैसे कलिंगा कंपनी ने मांगों पर कोई पहल नहीं की है और मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है। 13 जुलाई के बाद मांगों पर एसईसीएल प्रबंधन निराकरण पर ध्यान नहीं देती है तो दीपका के कोयला खदान को पूरी तरह बंद किया जाएगा। उनकी मांगों में कलिंगा व गोदावरी कंपनी में अन्य राज्यों से नियोजित कर्मचारियों को निकालकर 60 प्रतिशत रोजगार स्थानीय खदान प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगारों को प्रदान करना सुनिश्चित करना शामिल हैं। मैकेनिकल सुपरवाइजर हेल्पर इलेक्ट्रिकल आदि श्रमिकों को भी एसईसीएल के मानक दर एचपीसी रेट से भुगतान व पीएफ दिया जाना का सुनिश्चित किया जाए। ग्राम मलगांव के शेष बचे बेरोजगारों को योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। माह में 30 हाजरी श्रमिकों की इच्छानुसार उपलब्ध करवायें या प्रति रविवार सभी ड्राइवर को अवकाश प्रदान करने के साथ हरदीबाजार दीपका बाइपास मार्ग को यथाशीघ्र मरम्मत कराने की मांग शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button