आज बालको परसाभाटा वार्ड क्रमांक 41मे नगर भ्रमण के साथ कई कार्यक्रम आयोजित होंगे
आज दिनांक _ 22/01/24 दिन _ सोमवार श्री राम मंदिर: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूरे भारतवर्ष उत्साह पूर्वक मनाई जाएगी जिसमें कोरबा बालको परसाभाटा वार्ड क्रमांक 41 के नगर वासियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें शिव मंदिर परसाभाटा बालको वार्ड क्रमांक 41 श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा आरम्भ होते हुए माता नव दुर्गा मंदिर परसाभाटा बालको वार्ड क्रमांक 41 परिसर से होते हुए और उत्सव के साथ परसाभाटा नगर भ्रमण किया जाएगा तत्पश्चात संध्या महा आरती होने के बाद रंगोली कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है, जिसमें सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं । (1) प्रथम पुरस्कार 500 रुपए(2) द्वितीय पुरस्कार 300 रुपए (3) तृतीय पुरस्कार 201 रुपए तथा और पुरस्कार वितरण किया जाएगा साथ ही दीप प्रज्ज्वलित उत्सव संध्या 6:00 बजे किया जायेगा के साथ ही प्रसाद एवं भंडारा का वितरण शिव मंदिर एवं माता नव दुर्गा मंदिरः परिसर पर किया जायेगा शिव मंदिरः मे खीर पुरी प्रसाद वितरण किया जायेगा माता नव दुर्गा मंदिरः परिसर मे हलवा प्रसाद वितरण किया जायेगाl