CHHATTISGARH PARIKRAMA
आज 15 ब्लॉक झरना पारा वार्ड क्रमांक 13 में खिचड़ी भोग वितरण किया जाएगा
कोरबा। 15 ब्लॉक झरना पारा वार्ड क्रमांक 13 में दो दिवसीय रामायण कथा का आयोजन रखा गया 500 वर्षों पश्चात अयोध्या में राम जन्म भूमि में रामलाला के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के उत्सव में 15 ब्लॉक झरना पारा में दो दिवस का रामायण उत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें 15 ब्लॉक ग्राम वासियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ग्राम वासियो द्वारा दीपक उत्सव मनाने तथा घरों में दीए जलाकर खुशियां मनाने का अपील किया गया है।
आज दिनांक.22.1.24. को खिचड़ी भोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा।