CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के निष्क्रियता के खिलाफ भाजपा का एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन संपन्न

आज दिनांक 20 जुलाई दिन गुरुवार को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरदी बाजार में कांग्रेस सरकार के कुशासन एवं कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के निष्क्रियता के खिलाफ भाजपा का एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ ।

भारतीय जनता पार्टी कटघोरा विधानसभा के द्वारा जो धरना प्रदर्शन किया गया वह इन प्रमुख नौ सूत्रीय जन समस्याएं जिन पर स्थानीय विधायक निष्क्रिय हैं विषय पर स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस शासन को जागृत करने के लिए किया गया है ।

1. एस. ई. सी एल से प्रभावित किसानों के लंबित मुआवजा का भुगतान एवं नौकरी।

2. स्थानीय बेरोजगोरों को एस.ई. सी. एल. के नियोजित कंपनियों में प्राथमिकता के साथ रोजगार दिलाने।

3. कोल माइंस क्षेत्र में कोयला व डीजल चोरी एवं कमीशन खोरी।

4. बिजली की अघोषित कटौती व मनमाने बिजली बिल भेजना।

5 कटघोरा को जिला बनाने।

6. दीपका से हरदीबाजार मार्ग का नवीनीकरण ।

7. सिरकी मोड से तिवरता के आउटर तक रोजाना लगने वाले जाम और सड़क पर बिजली की व्यवस्था हेतु ठोस उपाय।

8. हरदीबाजार कॉलेज चौक में संचालित शराब दुकान को हटाने हेतु।

9. छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा 2018 के घोषणा पत्र में किए गए वादों की वादाखिलाफी के विरोध में।

ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर विधायक पुरूषोत्तम कंवर की निष्क्रियता के खिलाफ एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।

भारतीय जनता पार्टी कटघोरा विधानसभा सभा द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी श्री प्रशांत सिंह ठाकुर, लखन लाल देवांगन प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, डॉ. राजीव सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, ज्योतिनंद दुबे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, दिनेश सिंह विधानसभा प्रभारी, संतोष देवांगन जिला महामंत्री व विधानसभा संयोजक, मनोज शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, आर पी एस त्यागी पूर्व कलेक्टर, नरेश टंडन जिला मंत्री भाजपा, प्रेमचंद पटेल सभापति जिला पंचायत, विकास झा प्रदेश कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा, सुनीता पाटले प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा,चुलेश्वेर राठौर जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, रामप्रसाद कोर्राम जिलाध्यक्ष अ. ज.जा. मोर्चा, हरीश थारवानी मंडल अध्यक्ष हरदीबाजार, धन्नू दुबे मंडल अध्यक्ष कटघोरा, सूर्य प्रकाश शर्मा मंडल अध्यक्ष दीपका, लक्ष्मीकांत जगत मंडल अध्यक्ष बांकीमोंगरा, विनोद यादव मंडल अध्यक्ष भिलाई बाजार, लक्की नंदा प्रदेश आई टी सेल, अजय चंद्रा जिला संयोजक आई टी सेल, ऋषभ साहू जिला संयोजक सोशल मीडिया,अनूप यादव जिला महामंत्री युवा मोर्चा, अरुणिश तिवारी पार्षद , सतविंदर पाल बग्गा, संजय शर्मा, अजय दुबे, ललिता डिक्सेना, मीना शर्मा, पवन अग्रवाल, आत्म नारायण पटेल, राजेश यादव, दीपक जयसवाल, बजरंग यादव,केदार अग्रवाल, राजेंद्र टंडन, विजय राठौर, दुर्गेश कश्यप, हेमंत तिवारी, सरजू अजय, बबलू डहरिया, नरेंद्र पाटनवार, उत्तम पटेल, उमा शुक्ला, गायत्री श्रीवास्तव, रामपुकार पंडित, धर्मेंद्र मानिकपुरी, सुक्रिता कुर्रे, द्रोपती देवांगन,दिनेश राठौर, कृष्णा पटेल, राजकुमार कश्यप, सहित भारी संख्या में कार्यकर्तागण व आमजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button