CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS
करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, चार दिन पूर्व ही पत्नी की हुई थी मौत
अंबिकापुर। बिजली कनेक्शन जोड़ने के दौरान एक ग्रामीण करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुखद पहलू यह है कि मृतक की पत्नी की मौत चार दिन पूर्व ही बीमारी से हुई थी। चार दिन के अंदर पति-पत्नी की मौत से परिवार में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार सूधन राम पिता स्व. अंधा मझवार लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदो का रहने वाला था। चार दिन पूर्व बीमारी से इसके पत्नी की मौत हो गई थी। घर में शोक का माहौल था। गुरुवार की शाम सूधन घर के बाड़ी में बिजली प्रवाहित तार से कनेक्शन कर रहा था। इस दौरान तरंगित एक तार नीचे गिरने से वह करंट के संपर्क में आ गया, इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की सात वर्षीय बेटी देवमुनिया ने घटना की जानकारी गांव के पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।