CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

कांग्रेस है तो भरोसा है अभियान के तहत डोर-टू-डोर संपर्क शुरू

युवक कांग्रेस ने पहले दिन 200 से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन किया

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के आह्वान पर युवा कांग्रेस सरगुजा ने कांग्रेस है तो भरोसा है अभियान के तहत हितग्राही कार्ड अभियान अंतर्गत डोर-टू-डोर संपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता की मौजूदगी में युवा कांग्रेस ने आज महात्मा गांधी वार्ड में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात किया और इनसे हितग्राही कार्ड भरवाया। चुनाव पूर्व मतदाताओं से संपर्क के लिए युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने यह महत्वपूर्ण योजना प्रारंभ की है, जिसके तहत सभी मतदाताओं तक पहुंच कर उन्हें प्रदेश के कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की न केवल जानकारी दी जाएगी, बल्कि योजनाओं के लाभ व मतदाताओं को जोड़ने के लिए उनका ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन भी किया जाएगा। युवा कांग्रेस सरगुजा के अध्यक्ष विकल झा के नेतृत्व में गुरूवार को अंबिकापुर शहर में प्रारंभ हुए इस अभियान को शुरुआत से ही भारी सफलता मिली है। अभियान के शुरुआत में ही युवक कांग्रेस ने करीब 200 से अधिक हितग्राही पंजीयन किए हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव स्वयं मतदाताओं से संवाद करते हुए उन्हें प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं भविष्य के लक्ष्यों से अवगत कराया। संपर्क अभियान को प्रारंभ करने के पूर्व उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस पूरे अभियान के मंतव्य से अवगत कराया। उन्हें निर्देश दिया कि निर्धारित समयावधि में सघन रुप से इस अभियान को चलाकर सभी मतदाताओं को न केवल कांग्रेस सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना है साथ ही मतदाताओं को यह संदेश देना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आमजन के हित में कार्य करने वाली है। निरंतर बारिश के बावजूद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज महात्मा गांधी वार्ड में घर-घर जाकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन में सक्रिय दिखी। वरिष्ठ नेताओं एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष के अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में अंशु बाबा, युवा कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी खतीब खान, जोन प्रभारी अरविंद सिंह, सेक्टर प्रभारी रजनीश सिंह, उमा शंकर त्रिपाठी, चुनमुन तिवारी, मनोज तिवारी, संजय सिंह, चंद्रेश नंदन झा, नवनीत तिवारी, नीतीश चौरसिया, उत्तम राजवाडे, राजन सिंह, विकास केशरी, प्रीतिका विश्वकर्मा, मयंक तिवारी, दीपक दुबे, गोल्डी मिश्रा, शुभम तिवारी, नवीन पाठक, शशांक तिवारी, लाल पांडेय, अंकित गुप्ता शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button