कुश्ती में सरगुजा केशरी का खिताब रायपुर के शिवचरण निषाद, सरगुजा कुमार का अवनीश को
अंबिकापुर। सरगुजा कुश्ती संघ के तत्वाधान में नागपंचमी उत्सव पर दंगल कुश्ती प्रतियोगिता हाईस्कूल मैदान में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम हनुमान भगवान की पूजार्चना, आरती कर अखाड़ा का पूजा और उद्घाटन किया गया। सरगुजा केशरी के लिए 38 प्रतिभागी पहलवान भाग लिए। सरगुजा केशरी विजेता शिवचरण निषाद रायपुर को 11 हजार नगद व शील्ड, उपविजेता अनिल कुमार असोला 5100 रुपये नगद व शील्ड, सरगुजा कुमार विजेता अवनीश पांडेय अंबिकापुर को 5100 नगद व शील्ड, उपविजेता लक्ष्मण जोगी रायबरेली उत्तर प्रदेश को 3100 नगद व शील्ड, सरगुजा अभिमन्यु विजेता अर्जुन सारथी असोला को 2100 नगद व शील्ड, उपविजेता मनोज कोरवा अंबिकापुर को 1100 नगद व शील्ड दिया गया। सभी प्रतिभागी पहलवान विजेता-उपविजेता को भी शील्ड व पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललन सिंह ने सभी पहलवानों को उनके खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे पहलवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आयोजन से इन्हें तैयारी कर अपने खेल के गुणों का विकास करने का मौका मिलता है। विशिष्ट अतिथि द्वितेंद्र मिश्रा ने कहा कि कुश्ती में हमारे पहलवान अच्छा खेल रहे हैं उन्होंने कुश्ती का गद्दा भी दिया, साथ ही हरसंभव संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। सरगुजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष विकास पांडेय ने कहा कि कुश्ती के खिलाड़ी नियमित अभ्यास जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय स्तर पर करके अच्छा प्रदर्शन करें। इसके लिए शिक्षण-प्रशिक्षण, बेहतर आयोजन और संसाधन उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं करेंगे। संघ के उपाध्यक्ष दीपक सिंह तोमर ने कहा कि हर वर्ष आयोजन को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कुश्ती के खिलाड़ियों को अच्छा अवसर मिल सके। इस दौरान संरक्षक रामा पांडेय, बालकृष्ण शर्मा, सतेंद्र तिवारी, बच्चू तिवारी, संजीव वर्मा, आनंद सिंह, अजय सिंह, कौस्तुभ अवस्थी, अमृत यादव, विनाल गुप्ता, विवेक सिंह, अमोघ कश्यप, सोलू सिंह, गोल्डी मिश्रा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, प्रियेश अग्रहरी, सुनील यादव, संजय यादव, दीपक यादव, अभिषेक तिवारी, हर्ष पाण्डेय, अभिजीत पाण्डेय, भोलू सिंह, अमन गुप्ता, निर्णायक मंडल में विवेक पांडेय, राजेश प्रताप सिंह, सौभिक दास गुप्ता, राहुल चौरसिया, संत गहीरवार शामिल हुए।