CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS
कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव आज
किसान सभा ने भू विस्थापित के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
छत्तीसगढ़ किसान सभा ने आज कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव और खदान को बंद करने की घोषणा की हैl कोल इंडिया के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर किसान सभा ने रोजगार,बसावट,जमीन वापसी सहित 7 मांगो के निराकरण की मांग की थी,किसान सभा ने कोल इंडिया के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा,कुसमुंडा दीपका खदान में केवल कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर कोल इंडिया के चेयरमैन का दौरा कहां थाl छत्तीसगढ़ किसान सभा ने नरईबोध गोलिकांड की 26वीं बरसी एव कोल इंडिया के रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ 11अगस्त को कुसमुंडा और 17 को गेवरा में खदान कार्यालय बंद का आह्वाहन किसान सभा ने किया था l आज 11 अगस्त तक कोई भी मांग पूरी न होने के कारण किसान सभा ने भू विस्थापित के साथ बैठक कर आयोजन किया है जिसमें 40 गांव के लोग भी शामिल होंगेl