CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

कृपा ध्यान दें, पवन गैस एजेंसी का डिस्ट्रीब्यूटर कोड बदला ,जाने क्या है कोड

जब से गैस बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है नागरिकों को बहुत राहत मिली है और उनकी परेशानियां भी कम हुई है। अब गैस के लिए लम्बीं-लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ता है और न ही लाइन में लगने पर गैस खत्म होने की चिंता है। मगर इसमें खास बात यह है जब आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो गैस एजेंसी का फोन नंबर या (Distributor )वितरक कोड का नंबर मांगा जाता है जो अब बदल गया है एसईसीएल क्षेत्र में पवन गैस एजेंसी संचलित है जिसका पूर्व में वितरक कोड 13467100 थाl अब बदल गया है अब 41013050 हैl बदले जाने का करण पूछने पर उन्हें बताया गया है कि ये दो तीन साल में बदलता रहता है मामला आप समझ सकते हैं मगर हमें पाठकों को केवल यह जानकरी समझनी हैlआजकल डिजिटल जमाना है और इस डिजिटल जमाने में अब सभी कुछ डिजिटल तरीकों से होने लगा है। इसके साथ ही ये परिवर्तन सिस्टम में एक ऐसा बड़ा बदलाव कर गया जिससे पूरे देश के नागरिकों की सबसे बड़ी समस्या खत्म हो गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button