कोतवाली व मणिपुर थाना क्षेत्र से अलग-अलग तीन बाइक चोरी
अंबिकापुर। मणिपुर थाना क्षेत्र से दो व कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है। तीनों की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधराम उरांव कोतवाली क्षेत्र के नवागढ़ का रहने वाला है। वह 29 अगस्त की शाम को अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 8236 को घर की बाउंड्री के अंदर खड़ा किया था। दूसरे दिन सुबह 5 बजे उठकर देखा तो बाइक नहीं थी। वह मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराया है। वहीं दर्रीपारा निवासी पन्ना लाल ने पुलिस को बताया है कि सात सितंबर को उसका साला सोनू उसकी बाइक क्रमांक सीजी 29 एसी 2375 लेकर जिला अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी को देखने गया था। बाइक को जिला अस्पताल परिसर में खड़ा किया था। कुछ देर बाद जब वापस घर जाने निकला तो उसकी बाइक को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। वह मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस लाइन निवासी रमेश सिंह छह सितंबर को अपने रिश्तेदार का बाइक लेकर रिश्तेदारी में चारपारा गया था, वहां से वापस घर लौट रहा था तभी बिलासपुर चौक के पास बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। बाइक को सड़क के किनारे खड़ा करके वह पेट्रोल लेने गया था, वापस आया तो बाइक नहीं थी। वह भी मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराया है।