CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTKORBANATIONAL
कोरबा जिले के तैराक पार्थ ने जीते 5 गोल्ड
छत्तीसगढ़ और कोरबा का नाम किया गौरवान्वित
कोरबा /13 सब जूनियर- जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता जो कि भिलाई में 22 जुलाई 23 जुलाई-2023 को आयोजित की गयी जिसमे कोरबा जिले के तैराक पार्थ श्रीवास्तव ने अपने सभी इवेन्ट मे प्रथम स्थान प्राप्त कर 5 गोल्ड मेडल अर्जित कीये इसी आधार पर पार्थ का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 से 20 अगस्त 2023 भुवनेश्वर (उडीसा ) मे आयोजित आयोजित होनी है
स्वीमिंग एसोसिएशन कोरबा मे अध्यक्ष राजेन्द्र पटेरिया सचिव अशोक सक्सेना ने बधाई देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता मे कोरबा जिले के खिलाड़ी का चयन होने से जिले का नाम छत्तीसगढ़ मे गौरवान्वित हुआ है। उनके चयन पर स्वीमिंग एसोसिएशन कोरबा के सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं उज्वल भविश्य की कामना की है