कोल इंडिया के चेयरमैन का दौरा कार्यक्रम संभवित
चेयरमैन का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा
सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली खदान गेवरा, दीपका और कुसमुंडा परियोजना का कोल इंडिया के चेयरमैन का दौरा कार्यक्रम संभवित है। अध्यक्ष मुख्यालय होते हुए दोपहर में कोरबा पहुंचेंगे। यहाँ पहले दीपका परियोजना में दौरा होगा। इसके बाद यहां से गेवरा परियोजना जाकर खदान का निरीक्षण करेंगे और अंत में कुसमुंडा खदान का निरीक्षण कर पुनः गेवरा परियोजना लौटेंगे। जहां गेवरा हाउस में एसईसीएल एवं खदान से जुड़े हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। चेयरमैन के साथ एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे।साथ ही दीपका परियोजना में महाप्रबंधक , गेवरा परियोजना के महाप्रबंधक एवं कुसमुंडा परियोजना के महाप्रबंधक भी रहेंगे। चेयरमैन का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं सूत्रों ने बताया कि उनके आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं पर विजिट कैंसिल भी हो सकता हैl