क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी की खोज सीज़न – 7 के रण का हुआ आरंभ
मुख्य अतिथि एस.ई.सी.एल. सुराकछार के उप-क्षेत्रीय प्रबंधक परिमल मावावाला तथा विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब बांकी मोंगरा के अध्यक्ष निशांत झा रहे उपस्थित

बांकी मोंगरा (निशांत झा):- 19 जनवरी 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) स्वर्गीय मुकेश तिवारी के स्मरण में क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी की खोज सीजन – 7 में आज उद्घाटन के लिए बांकी सुराकछार सब एरिया मैनेजर श्री परिमल मावावाला ( एस.ई.सी.एल.) तथा बतौर विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब बांकी मोंगरा के अध्यक्ष निशांत झा, श्री एल.एस.थोर्राट ( पर्सनल मैनेजर ), विपिन शर्मा (सिविल इंजीनियर) प्रेस क्लब बांकी मोंगरा संरक्षक श्री विनोद साहू, रामप्रसाद (बबलू) डहरिया, उपाध्यक्ष विमल सिंह, महेन्द्र सिंह, संजय आजाद, अरुण सांडे, मनहरण साहू, विशेषर साहू व सदस्यों की उपस्थिति में आरंभ हुआ उप-क्षेत्रीय प्रबंधक परिमल मावावाला ने गेंद खेलकर मैच की शुरूवात की और दोनों टीमों को बधाई दी।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बालको और ब्लैक पैंथर जूनियर के बीच मैच खेला गया जिसमें बालको ने 4 विकेट से मैच जीता, इस लुत्फ उठाते हुए प्रेस क्लब बांकी मोंगरा के झा,संरक्षक विनोद साहू, रामप्रसाद (बबलू) डहरिया, अध्यक्ष निशांत झा, उपाध्यक्ष विमल सिंह, महेन्द्र सिंह, संजय आजाद, अरुण सांडे, मनहरण साहू, विशेषर साहू, समाज सेवी मुकेश अग्रवाल, बंटू अग्रवाल, आयोजक समिति से शंकर दास महंत, इजराइल खान, किरपा राम साहू , भूपेन्द्र दास ( पीलू ), गणेश प्रसाद, राजकुमार चौहान, आयुष झा, सुनील शर्मा , ननकी साहू व अन्य लोग उपस्थित रहे।