CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL

क्षत्रीय राठौर समाज का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

कोरबा 19 जुलाई। ‘‘समाज का प्रत्येक व्यक्ति एक ही माला के मोती है इस माला से कोई भी मोती को अलग नही किया जा सकता’’ उक्त कथन क्षत्रीय राठौर समाज के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार राठौर ने क्षत्रीय राठौर समाज के जिला स्तरीय बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि किसी भी समाज के विकास व उत्थान में उस समाज के हर एक व्यक्ति का सहयोग व योगदान महत्व रखता है।
हमारे समाज में भी आप सबके सहयोग, योगदान एवं एकजुटता से हम प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। इस एकजुटता में दरार उत्पन्न करने कोई भी व्यक्ति भ्रम फैलाने का प्रयास करेगा उसे बर्दाश्त नही किया जावेगा। उसका हम पुरजोर तरीके से निंदा करते हैं।
बैठक में निर्णय:-
13 अगस्त को क्षत्रीय राठौर भवन में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया जावेगा। जिसमें जिले भर से समाज की महिलाओं को आमंत्रित किया गया है तथा 13 अगस्त 2023 को सर्वमंगला पुल चौक के पास वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थापना के लिए तिराहा चौक का निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया है।
निर्णय का सामूहिक समर्थन मिला:-
बैठक में कोरबा जिले से दीपका, हरदीबाजार, रजगामार, दर्री, कटघोरा, एनटीपीसी, जमनीपाली सहित जिले के विभिन्न ग्रामों से क्षत्रीय राठौर समाज के सदस्य सम्मिलित हुए। जिसमें सभी ने एक मतेन से सामाजिक कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आव्हान किया। युवा क्षत्रीय राठौर समाज के अध्यक्ष अजय राठौर ने सामाजिक एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने आग्रह किया।
बैठक में कार्यक्रम का संचालन क्षत्रीय राठौर समाज के महासचिव हेमंत राठौर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सुशील राठौर, सुमेर सिंह राठौर,राजेन्द्र कुमार राठौर, भरत लाल राठौर, जयनारायण राठौर, राम कुमार सिंह राठौर, ओंकार राठौर, परसराम राठौर, सतीश राठौर, कन्हैयालाल राठौर, रामायण राठौर, रामनारायण राठौर, दिनेश कुमार राठौर, नरेश कुमार राठौर, सुजीत राठौर, दिनेश राठौर, मनमोहन राठौर, मनीश राठौर, तोरन सिंह राठौर, विनोद कुमार राठौर, मनहरण लाल राठौर (दीपका), दिनेश कुमार राठौर, भुवनेश्वर राठौर, अशोक राठौर (दीपका), राजेन्द्र कुमार राठौर, दीपक कुमार राठौर, आकाश कुमार राठौर, डॉ. राजेश राठौर, लखन लाल राठौर (गेवरा बस्ती), शिवरतन राठौर (भलपहरी), अजय राठौर (हरदीबाजार), मोहन लाल राठौर (बोकरामुड़ा), हरनारायण राठौर (कोहड़िया), राजेश कुमार राठौर (हरदीबाजार), धरमेन्द्र राठौर (मुढ़ाली), शिवचरण राठौर (दीपका), हेतू लाल राठौर, पवन राठौर (दीपका), कमलेश राठौर, कृष्ण कुमार राठौर, टीकम राठौर, शिव कुमार राठौर, मनोज कुमार राठौर, जितेन्द्र प्रसाद राठौर, रमेश कुमार राठौर, डॉ. विजय राठौर  (हरदीबाजार), रामबिहारी राठौर (हरदीबाजार), सत्यवान सिंह राठौर, मुकतेश राठौर, माधो सिंह राठौर, अजय राठौर, विजय राठौर सहित राठौर समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button