क्षेत्र का हर एक कार्यकर्ता है अमरजीत जो खुद चुनाव लड़कर मुझे दिलाता है जीत-खाद्यमंत्री

सीतापुर:-विधायक निवास में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत पूरे जोश में नजर आए।उन्होंने पूरी ऊर्जा के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मेरा हर एक कार्यकर्ता मेरी ताकत है।जो हर विधानसभा चुनाव में अमरजीत बनकर चुनाव लड़ता है और मुझे भारी मतों से जीत दिलाता है।अपने कार्यकर्ताओं की बदौलत ही मैं यहाँ से चार बार चुनाव जीतकर विधायक बना हुँ।चौथी बार जब बहुमत से प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बनी तो मुझे खाद्यमंत्री का दायित्व सौंपा गया।इस पद पर रहते हुए मैंने पूरी पारदर्शिता के साथ प्रदेश की दो करोड़ जनता के लिए सरकार की सभी योजनाओं को लागू किया।मैंने अमीर गरीब सबके लिए एक समान राशनकार्ड बनवाकर सभी को पात्रता अनुसार सस्ते दर पर राशन दिया।इससे पहले की सरकार ने तो राशनकार्ड के नाम पर केवल लोगो को ठगने का काम किया था।उस जमाने मे भाजपा की रैली में नही जाने वालों का राशनकार्ड निरस्त कर दिया जाता था।खाद्यमंत्री ने काँग्रेस पार्टी पर सवाल उठाने वालों को जबाब देते हुए कहा कि काँग्रेस ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है।देश को गुलामी से निजात दिलाने में काँग्रेस के कई नेता शहीद हुए है।अपना जीवन दांव पर लगाते हुए हमारे कई ऐसे नेता थे जो कालापानी की सजा तक भोगी है।वही उस दौर में भाजपा के माफिवीर नेता कालापानी की सजा से बचने माफी तक मांग लेते थे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोगो को रहन सहन के हिसाब से आदिवासी बनाया और उन्हें आरक्षण का लाभ दिया।जिसकी वजह से आज आदिवासी दलित पिछड़ा वर्ग मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।खाद्यमंत्री ने कहा कि आज तक कोई ऐसा नेता नही जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा किया हो।जबकि हमारे नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा कर भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है।खाद्यमंत्री ने मणिपुर मामले पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मणिपुर विगत कई महीनों से हिंसा की आग में जल रहा है।वहाँ लोगो का नरसंहार हो रहा है।महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़को पर घुमाया जा रहा है।आखिर मणिपुर भी तो केंद्र सरकार के दायरे में आती है।वहाँ सत्ता में भी भाजपा की सरकार है।इसके बाद भी वहाँ न तो प्रधानमंत्री गए और न ही गृहमंत्री गए।मणिपुर मामले में केंद्र सरकार ने पूरी तरह चुप्पी साध ली है।मणिपुर के साथ केंद्र सरकार का ये सौतेला व्यवहार होता देख प्रतिबंध के बाद भी हमारे नेता राहुल गांधी मणिपुर पहुँचे।जहाँ उन्होंने दंगा पीड़ितो से मुलाकात कर उनके आँसू पोछते हुए उनका दर्द साझा किया।कांग्रेस देश को जोड़ने का काम करती है और भाजपा देश तोड़ने का काम करती है।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खाद्यमंत्री ने कहा कि यहाँ कई दिग्गज आये फिर भी अमरजीत को हरा नही पाए।इस बार के चुनाव में भी यहाँ दिग्गजों का वही हाल होगा जो पहले हुआ है।चाहे जितना बड़ा दिग्गज यहाँ चुनाव लड़ने आये।अमरजीत भगत के कार्यकर्ता उसे तिनके की भांति फूंक मारकर उड़ा देंगे।कार्यक्रम को प्रदेश काँग्रेस के संयुक्त महामंत्री लालचंद यादव गणेश सोनी ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा सदस्य उर्दू एकेडमिक बोर्ड बदरुद्दीन इराकी सदस्य राज्य उपभोक्ता परिषद अभिषेक सिंह पार्षद दीपक मिश्रा जिला संगठक सेवादल शिवप्रसाद अग्रहरि समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता रामप्रताप गोयल बिगन राम सुनील मिश्रा शिव गुप्ता मनीष गुप्ता राजू पणिकर बाबू सोनी विष्णु सोनी सुखदेव भगत धरमपाल अग्रवाल अरुण गुप्ता युंका अध्यक्ष विधानसभा मंटु गुप्ता युंका ब्लॉक अध्यक्ष पंकज दुबे बाबू सोनी नागेश्वर राम धनेश्वर यादव समेत काफी संख्या में काँग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थिति थे।
वार्ड क्र-7 में बनने वाले सामुदायिक भवन, चबूतरा,शेड निर्माण का भूमिपूजन समेत नवीन ट्रांसफार्मर का किया उदघाटन:-खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने वार्ड क्र-7 में घोषणा अनुरूप नए विद्युत ट्रांसफार्मर का उदघाटन करते हुए सालो से जूझ रहे लोगो को लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाई।इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब नया ट्रांसफार्मर लग जाने से अब लो वोल्टेज समेत विद्युत संबंधी समस्याएं दूर हो जायेंगी।खाद्यमंत्री ने विद्युत खपत कम करने लोगो को प्रोत्साहित भी किया।इसके अलावा खाद्यमंत्री ने वार्ड क्र-7 में साढ़े छह लाख की लागत से सामुदायिक भवन एवं तीन लाख की लागत से चबूतरा एवं शेड निर्माण का भूमिपूजन किया।
शहीद बलराम तिग्गा स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने कतकालो पहुँचे खाद्यमंत्री:-कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत शहीद बलराम तिग्गा स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने ग्राम कतकालो पहुँचे।जहाँ उन्होंने फाइनल मैच में विजेता एवं उपविजेता टीम को अपने हाथों शील्ड एवं नगद पुरुस्कार राशि प्रदान किया।इस दौरान खाद्यमंत्री ने ढ़कनापारा में बनने वाली पूलिया का भूमिपूजन भी किया।
विद्युत की चपेट में आकर जान गवांने वाले मंजू खलखो की पत्नी को दी मुआवजा राशि:-खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने ग्राम जजगा में कृषि कार्य के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर मंजू खलखो की मौत के बाद उसकी पत्नी को मुआवजा राशि प्रदान किया।खाद्यमंत्री ने बिजली विभाग द्वारा जारी चार लाख की मुआवजा राशि का चेक मृतक की पत्नी पूनम खलखो को प्रदान किया।