CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONAL

खदान में सुरक्षा कर्मियों के सामने डीजल चोरी

भारतीय मजदूर संघ में महाप्रबंधक को सौंपा ग्यापन

खदानों में बढ़ती डीजल और कोयला चोरी को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने मोर्चा खोल दिया है मजदूर संघ ने खदानों की सुरक्षा में तैनत पेट्रो सैन्य बल के जवानों पर सह देकर चोरी करने का आरोप लगाया है खदान में 363 जवान तैनात हैं जो 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं इसके बाद भी चोरों का गिरो ​​खदान में उत्पादन मचा रहा है, एसईसीएल की कुसामुंडा खदान में तिरपुर स्टेट राइफल के जवानों ने एक आईएल टैंकर को पकड़ा था चोरों का गिरो ​​कंपनी की गाड़ी से डीजल चोरी कर आईएल टैंकर में दल देता था  डीजल को खदान के अंदर चलाने वाली एक ठेका कंपनी की गाड़ियों में भरा जाता था  टैंकर को पकड़ कर जावानों ने    कुसमुंडा थाने को सौप दिया था जबकी पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी खदान के अंदर पेट्रो सैन्य बल के जवान कोयला और डीजल चोरी पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं संघ के महामंत्री अशोक सूर्यवंशी ने एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट मैं लागे त्रिपुर स्टेट राइफल के जावनों पर सवालिया निशान उठे हुए बताया गया है कि खदानों में हर तरफ जावानों को लगाया गया है बवजूद इसके जवांनों के आंख के सामने चोरी की घटाएं हो रही हैं छत्तीसगढ़ परिक्रमा की टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुए जब अपने  तहकीकात कर अपने स्टार पर नजर डाली तो हकीकत सामने आ गई छत्तीसगढ़ परिक्रमा के हाथ वाह तस्वीरें लगे जो सच बयान कर रहे थे ड्यूटी में तैनात जवनों के सामने डीज़ल चोरी करते चोरों के हौसला बुलंद नज़र आयेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button