खदान में सुरक्षा कर्मियों के सामने डीजल चोरी
भारतीय मजदूर संघ में महाप्रबंधक को सौंपा ग्यापन
खदानों में बढ़ती डीजल और कोयला चोरी को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने मोर्चा खोल दिया है मजदूर संघ ने खदानों की सुरक्षा में तैनत पेट्रो सैन्य बल के जवानों पर सह देकर चोरी करने का आरोप लगाया है खदान में 363 जवान तैनात हैं जो 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं इसके बाद भी चोरों का गिरो खदान में उत्पादन मचा रहा है, एसईसीएल की कुसामुंडा खदान में तिरपुर स्टेट राइफल के जवानों ने एक आईएल टैंकर को पकड़ा था चोरों का गिरो कंपनी की गाड़ी से डीजल चोरी कर आईएल टैंकर में दल देता था डीजल को खदान के अंदर चलाने वाली एक ठेका कंपनी की गाड़ियों में भरा जाता था टैंकर को पकड़ कर जावानों ने कुसमुंडा थाने को सौप दिया था जबकी पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी खदान के अंदर पेट्रो सैन्य बल के जवान कोयला और डीजल चोरी पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं संघ के महामंत्री अशोक सूर्यवंशी ने एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट मैं लागे त्रिपुर स्टेट राइफल के जावनों पर सवालिया निशान उठे हुए बताया गया है कि खदानों में हर तरफ जावानों को लगाया गया है बवजूद इसके जवांनों के आंख के सामने चोरी की घटाएं हो रही हैं छत्तीसगढ़ परिक्रमा की टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुए जब अपने तहकीकात कर अपने स्टार पर नजर डाली तो हकीकत सामने आ गई छत्तीसगढ़ परिक्रमा के हाथ वाह तस्वीरें लगे जो सच बयान कर रहे थे ड्यूटी में तैनात जवनों के सामने डीज़ल चोरी करते चोरों के हौसला बुलंद नज़र आयेl