CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

घुमन्तु पशुओं के व्यवस्थापन एवं दुर्घटना की स्थिति में चिकित्सा मुहैया कराने हेतु पशु हेल्पलाईन नंबर जारी

नोडल अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों की भी लगाई गई है ड्यूटी

हेल्पलाईन नंबर 07759-350737 पर दे सकते हैं सूचना

कोरबा 14 अगस्त 2023/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विश्वदीप के निर्देशन में जिला कार्यालय में राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों में घुमन्तु पशुओं के व्यवस्थापन एवं दुर्घटना कारित होने की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु पशु हेल्पलाईन नंबर 07759-350737 जारी किया गया है। साथ ही डॉ रेखा मिरे, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, प्रभारी चलिष्णु इकाई कोरबा को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक श्रीमती दीपा कंवर, एव्हीएफओएवं सह कर्मचारी हेतु सुश्री रुकसाना बेगम परिचारक की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक हेतु श्री शिवमंगल सिंह कंवर एव्हीएफओ,एवं सह कर्मचारी श्री विजय धिरही परिचारक की ड्यूटी निर्धारित है।

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इनका कार्य जिले के विभिन्न राजमार्गों से सड़क दुर्घटना एवं व्यवस्थापन के संबंध में हेल्पलाइन नंबर पर सूचना प्राप्त कर मैदानी अमले को सूचित करना होगा। इसी प्रकार मैदान अमले से समन्वय स्थापित कर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं जिला कार्यालय के समन्वय से पशुओं को विभिन्न गौशालाओं में स्थानांतरित करने की कार्यवाही सुगम करना है। साथ ही सभी प्राप्त सूचनाओं को पंजीबद्ध करना भी इनका दायित्व होगा। उन्होंने उकत सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में कार्यालय में उपस्थित रहकर सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button