CHHATTISGARH PARIKRAMA
चश्मा घर व कोरबा नेत्रालय के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 5 फरवरी को
कोरबा ll चश्मा घर व कोरबा नेत्रालय के तत्वावधान कोरबा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।दिनांक 5 फरवरी को 10 बजे से शुरू होगा, पुलिसकर्मियो का निशुल्क नेत्र व मुफ्त दवाइयों का वितरण किया जायेगा। आयोजन की देख-रेख चश्मा घर व कोरबा नेत्रालय के नेतृत्व में किया जायेगा, मरीजों का मुफ्त नेत्र जांच किया जायेगा। इस दौरान जिनके आंखों की रोशनी में दवा से सुधार हो सकता है, उन्हें मुफ्त दवाइयां दी जाएगी, बाकी लोगों का नेत्र इलाज भी मुफ्त में ही किया जायेगा। ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉक्टर ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
इस दौरान एस पी साहा, सी एस पी एक्का साहब, ऑटो चालक अध्यक्ष गिरिराज सिंह, बस अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी उपस्थित रहगे l