चुनावी वर्ष में पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
कोतवाली, गांधीनगर व मणिपुर थाना थ्री स्टार के हवाले
अंबिकापुर। चुनावी वर्ष में शहर व जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने व पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने बड़ी सर्जरी की है। अंबिकापुर शहर कोतवाली सहित गांधीनगर व हाल में अस्तित्व में आए मणिपुर थाने का प्रभार उपनिरीक्षकों से निरीक्षकों को दे दिया गया है। शहर के बड़े थानों का प्रभार उपनिरीक्षकों को देने के बाद पूर्व पुलिस कप्तान सुर्खियों में रही, लेकिन कानून व्यवस्था की बेहतरी के साथ इनके कामकाज को देखते हुए उन्होंने शहर के थानों को उपनिरीक्षकों के हवाले कर दिया था। स्थानांतरित किए गए कोतवाली प्रभारी रूपेश नारंग ने अपने कार्यकाल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य भी किए, गांधीनगर थाना हमेशा सुर्खियों में रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सख्त हिदायत और फटकार देने जैसी बातें आम रही। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने सात निरीक्षक, छह उपनिरीक्षकों में फेरबदल करते हुए रक्षित केंद्र में बैठे पांच निरीक्षकों को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने विधानसभा चुनाव के पूर्व पुलिसिंग में कसावट लाने की कवायद में तेजी लाई है और रक्षित केंद्र में समय काट रहे पांच निरीक्षकों को विभिन्न थानों की कमान सौंप दी है। शहर कोतवाली की जिम्मेदारी रक्षित केंद्र से निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को दी गई है। निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा थाना दरिमा से थाना प्रभारी गांधीनगर, निरीक्षक प्रदीप कुमार जायसवाल रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी मणिपुर, निरीक्षक कैलाश मिर्रे धौरपुर से थाना प्रभारी दरिमा, निरीक्षक अश्विनी सिंह रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी सीतापुर, निरीक्षक कुमारी चंद्राकर रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी उदयपुर, निरीक्षक रजनीश सिंह रक्षित केंद्र से प्रभारी सायबर सेल, चिटफंड, उपनिरीक्षकों में कोतवाली अंबिकापुर के प्रभारी रूपेश नारंग का तबादला करते हुए उन्हें बतौली थाना प्रभारी बनाया गया है। शिशिर कांत सिंह सीतापुर से थाना प्रभारी धौरपुर, रविंद्र प्रताप सिंह बतौली से थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर, रामनरेश गुप्ता कमलेश्वरपुर से मणिपुर थाना, प्रमोद पांडेय थाना प्रभारी मणिपुर से लखनपुर व ओम प्रकाश यादव का तबादला थाना प्रभारी उदयपुर से यातायात शाखा में किया गया है।