CHHATTISGARH PARIKRAMA
छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को जन्मदिवस पर दी बधाई

कोरबा ll छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा दिनांक 1 मार्च को पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को उनके निवास स्थान में जाकर संघ के सदस्यों ने जन्मदिवस पर गुलदस्ता देकर बधाई दिया जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू जिला सचिव जय नेताम कोषा अध्यक्ष लक्ष्मी राठौर रामा, , तपेश्वर राठौर राय सिंह कंवर, अनिल गिरी राजकुमार पटेल कृष्ण कुमार निर्मलकर, , विलसन सुनील साहू, दीपक यश नेताम उपस्थित हुए